शेखपुरा में उर्स के मौके पर की गयी चादर पोशी

शेखपुरा में उर्स के मौके पर की गयी चादर पोशी

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 7:14 PM

बलिया बेलौन शेखपुरा पंचायत के कोर्रा विशनपुर गांव में पीर ए तरीकत हज़रत अयुब साह बाबा का सालाना उर्स के मौके पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि एकबाल हुसैन ने बुधवार की शाम अकीदतमंदों के साथ चादर पोसी कर अमन शांति के लिए दुआ मांगी. उन्होंने बताया कि यहां जो भी सच्चे दिल से दुआ मांगते हैं. उसकी मुराद पूरी होती है. पीर साहब के मानने वाले हजारों अकीदतमंद इस मौके पर चादर पोसी, फातेहा खानी में शरीक हुए. उर्स के मौके पर मजार शरीफ में फातेहा खानी के बाद कुल शरीफ एवं महफ़िले शमा कव्वाली का आयोजन किया गया. कमेटी की ओर से बिजली, पानी, पंडाल आदि की व्यवस्था की गयी थी. उर्स के मौके पर सैकड़ों अकीदतमंद उपस्थित थे. कमेटी के एकबाल हुसैन, हाजी जुबेर, हाजी अनजार, साकीर आलम, तस्लीम अहमद, अरब आलम, कयाम, यासीर अरफात, आफाक आलम, तौहीद, सरवर, शाहनवाज, अंसार आलम, अतहर, दस्तगीर, शाहनवाज आदि का सराहनीय सहयोग है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version