मखाना बोर्ड में चैंबर को मिले प्रतिनिधित्व: भुवन

मखाना बोर्ड में चैंबर को मिले प्रतिनिधित्व: भुवन

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 6:34 PM

कटिहार नॉर्थ ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी को पत्र लिखकर मखाना बोर्ड के गठन में चैंबर ऑफ कॉमर्स को प्रतिनिधित्व देने की मांग की है. चैंबर अध्यक्ष सह विधान पार्षद अशोक अग्रवाल के निर्देश पर लिखे गये पत्र की जानकारी देते हुए महासचिव भुवन अग्रवाल ने कहा कि नॉर्थ ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज व्यवसायिक संगठन है. जो सोसाइटी एक्ट से पंजीकृत है. कारोबारियों और व्यवसायियों की ढेर सारी आशाएं और अपेक्षाएं चैंबर से जुड़ी हुई है. कारोबारियों और व्यवसायियों को अपनी बातों को रखने के लिए देश के लगभग सभी संस्थानों में प्रतिनिधि सदस्य के रूप में चैंबर के सदस्य को मनोनीत किया गया है. बिहार के पूर्वोत्तर इलाके खासकर सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार में मखाना की खेती प्रचुर मात्रा में होती है. मखाना का थोक व्यापार के साथ अन्य कारोबार ना केवल उत्तर भारत में बल्कि संपूर्ण देश और विदेश में भी अपनी अलग पहचान रखता है. कटिहार की अपनी पहचान मखाना के थोक व्यवसाय के रूप में होने से मखाना बोर्ड के गठन में नॉर्थ ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि को सदस्य के रूप में शामिल करने की आवश्यकता महसूस की जा रही है. महासचिव ने अपने पत्र में मंत्री से अनुरोध करते हुए मखाना बोर्ड के गठन में चैंबर का प्रतिनिधित्व के लिए संबंधित विभाग से पत्राचार को लेकर निर्देश देने की मांग की है. भुवन अग्रवाल, महासचिव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version