– यात्रियों के आवेदन पर कारगर कदम उठाने की मांग कटिहार नॉर्थ ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने कटिहार रेल मंडल के प्रबंधक को पत्र लिखकर जनहित से जुड़ा आम रेल यात्रियों की ओर से दिये आवेदन कारगर कदम उठाने की मांग की है. चैंबर अध्यक्ष सह विधान पार्षद अशोक अग्रवाल के निर्देश पर लिखे पत्र की जानकारी देते हुए महासचिव भुवन अग्रवाल ने कहा कि कटिहार के आम रेल यात्रियों की ओर से चैंबर ऑफ कॉमर्स को जनहित से जुड़ा एक आवेदन पत्र प्राप्त हुआ है. जिसमें कटिहार मॉडल स्टेशन बिल्डिंग के एक कर्मी पर यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है. मंडल रेल प्रबंधक को आम रेल यात्रियों की ओर से चैंबर को दिये पत्र की प्रतिलिपि रेल मंत्री को भी भेजी गयी है. पत्र में कहा गया है कि मॉडल स्टेशन बिल्डिंग के एक कर्मी ने रेल यात्रियों से अभद्र व्यवहार किया जाता है. नाजायज रकम की वसूली की जाती है. इतना ही नहीं, रेल की सामान्य अथवा आरक्षित टिकट बनाने के क्रम में शेष राशि भी नहीं लौटाई जाती है. पत्र में आरोप लगाया गया है कि सामान्य अथवा आरक्षित टिकट बनाने के रेल यात्रियों को नाहक परेशान किया जाता है. कर्मी मॉडल स्टेशन बिल्डिंग में अपना एक संगठित गिरोह चलते हैं. कर्मी के गलत कामों का विरोध करने पर रेल पुलिस की धौस दिखाते है. कहा जाता है कि रेल पुलिस से यात्रियों को परेशान करवा देंगे. रेल यात्रियों ने मॉडल स्टेशन बिल्डिंग में बुनियादी सुविधाओं का आभाव होने की भी शिकायत की है. महासचिव ने मंडल रेल प्रबंधक से पत्र के आलोक में रेलवे कर्मी के खिलाफ लगाये गए आरोपों की विभागीय स्तर पर जांच कराते हुए तत्काल कारगर कदम उठाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है