कटिहार. पूर्वोत्तर सीमा रेलवे एक जनवरी से ट्रेनों की नयी समय सारणी लागू की है. जिसे लेकर कटिहार रेल मंडल से लेकर एनएफ के अन्य रेल मंडल से 24 ट्रेन नये समय पर परिचालित होगी. इसकी जानकारी वेबसाइट पर डाल दी गयी है. समय सारणी में कई बदलाव का उद्देश्य पूरे क्षेत्र की कनेक्टिविटी में सुधार, यात्री सुविधा को बढ़ाना और परिचालन दक्षता को सुव्यवस्थित करना है. नयी समय सारणी की एक प्रमुख विशेषता 43 ट्रेनों की गति को बढ़ाना है. जिससे प्रमुख मार्गों पर यात्रा अवधि में काफी कमी आयेगी. एसएमवीटी बेंगलुरु- न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 22501 अब 120 मिनट, जबकि कामाख्या- गोमती नगर एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15077, 75 मिनट का समय बचायेगी. इसी तरह, डिब्रूगढ़- हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15962 के यात्रा समय में 60 मिनट की कमी आयेगी. इसके अलावा, यात्रियों की आवश्यकताओं के अनुरूप 24 एक्सप्रेस ट्रेनों की समय-सारणी में संशोधन किया गया है. न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12523 अब न्यू जलपाईगुड़ी से 08:45 बजे रवाना होगी. जबकि सिलचर-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12508 सिलचर से 19:30 बजे रवाना होगी. इसके अतिरिक्त यात्रियों की सुविधा के लिए 16 अंतरा-जोनल मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों और 23 डेमू ट्रेनों के समय-सारणी में भी संशोधन किया गया है. कहते हैं अधिकारी रेलवे यात्रियों को निर्बाध और बेहतर यात्रा का अनुभव प्रदान करने को प्रतिबद्ध है. नयी समय सारणी में किए गए बदलाव परिचालन में सुधार, कनेक्टिविटी का विस्तार और यात्रियों की जरूरतों को प्रभावी ढंग से पूरा करने के लिए डिजाइन किये गये हैं. इन ट्रेनों के ठहराव और समय-सारणी का विवरण आईआरसीटीसी की वेबसाइट और पूसी रेलवे के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. कपिंजल किशोर शर्मा मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी एनएफ रेलवे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है