बॉटनी सब्सिडयरी प्रश्नपत्र में अंकित 50 नंबर के बाद छात्रों के बीच ऊहापोह

प्रथम पाली में हुई पार्ट टू की परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी रहे परेशान

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 11:03 PM

कटिहार. पीयू द्वारा संचालित पार्ट टू 2024 की परीक्षा के दौरान मंगलवार को हुई पांच केंद्रों पर बॉटनी सब्सिडयरी विषय के प्रश्न पत्र में दर्शाये कुल अंक 50 के बाद छात्रों के बीच ऊहापोह मची रही. करीब आधे घंटे तक परीक्षा केंद्रों पर छात्र एक दूसरे से इस मामले को लेकर विचार विमर्श करते नजर आये. मनसाही से परीक्षा दे रहे कई छात्रों ने बताया कि विवि की गलितयों का हमेशा खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है. मंगलवार को जिले के पांच परीक्षा केंद्र कटिहार टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज सिरसा, सीमांचल बीएड कॉलेज, सीताराम चमरिया कॉलेज, एमजेएम महिला कॉलेज एवं आरडीएस कॉलेज सालमारी में प्रथम पाली में वनस्पति विज्ञान समेत अन्य विषयों की परीक्षा सुबह दस बजे से एक बजे तक हुई. इस दौरान कई केंद्रों के छात्र- छात्राओं द्वारा परीक्षा देने से पूर्व दर्शाये गये कुल अंक को लेकर वीक्षकों को भी अवगत कराया गया. जिसमें बॉटनी सब्सिडयरी व जेनरल विषय के बारे में पहले पूछताछ कर एक दूसरे के बीच कन्फार्म करने के बाद बताया गया कि बॉटनी प्रायोगिक विषय है. परीक्षा पुराने ढरे पर ली जा रही है. इस नाते 75 अंक का सैद्धांतिक परीक्षा व 25 नंबर का प्रैक्टिकल लिये जाने की परम्परा रही है. इस बार के प्रश्नपत्र में कुल अंक पचास दशाये जाने से परीक्षा के बाद भी उत्तीर्णता को लेकर अभी चिंता सतायी जा रही है. प्रश्नपत्रों के अवलोकन के बाद पीयू के बॉटनी हेड पीजी डॉ संजीव सिंह ने प्रश्नपत्र में अंकित कुल अंक को शत प्रतिशत गलत बताया है. इससे छात्रों के बीच परेशानी और बढ़ गयी है. छात्र-छात्राओं की निगाहें पूर्णिया विवि के परीक्षा नियंत्रक पर टीकी है कि इस मसमले को किस तरह से हल किया जायेगा. यह गौर करने वाली तथ्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version