ट्रेन हादसे के बाद कटिहार रेल मंडल में मची अफरा-तफरी
डीआरएम सहित रेलवे के तमाम अधिकारी तुरंत रेस्क्यू टीम के साथ घटना स्थल पर हुए रवाना
कटिहार. कटिहार रेल मंडल के पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले स्थित निजबाड़ी और रंगापानी रेलवे स्टेशन के बीच सोमवार की सुबह 8.32 बजे कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन में बड़ा हादसा हुआ. रंगापानी स्टेशन पर खड़ी कंचन जंगा एक्सप्रेस को पीछे से मालगाड़ी ने सीधी टक्कर मार दी. जिसमें पांच लोगों की आधिकारिक रूप से मौत की पुष्टि की गयी. जबकि पांच दर्जन यात्री घायल है. घटना की जानकारी मिलते ही कटिहार रेल मंडल के रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया. डीआरएम सुरेंद्र कुमार के निर्देश पर एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन कटिहार एवं एनजीपी से रंगा पानी रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुई. एनडीआरएफ की टीम, एसडीआरएफ की टीम एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन के बचाव कार्य में जुट गये. एनजेपी एडीआरएम संजय सिलवाड़ रेलवे अधिकारियों के साथ रंगपानी रेलवे स्टेशन पहुंच कर बचाव कार्य में जुट गये. कटिहार डीआरएम, सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलात सहित अन्य रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये. रेल अधिकारियों ने बताया कि बचाव कार्य में जुटे अधिकारियों ने गंभीर रूप से घायलों को सिलीगुड़ी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जबकि अन्य रेल यात्रियों को खाद्य सामग्री सहित पेय जल का वितरण करते हुए उन यात्रियों को गंतव्य स्टेशन की ओर रवाना किया. इसके बाद रेल अधिकारी रेल अभियंता के साथ मिलकर ट्रैक को खाली करने में जुट गये.
कटिहार रेलवे स्टेशन पर भी लगा हेल्प डेस्क काउंटर
कटिहार रेल मंडल में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन की दुर्घटना होने की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया. इसके अलावा कटिहार रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क काउंटर भी लगाया गया. उन काउंटर पर कुछ एक फोन घटना की जानकारी को लेकर अधिकारियों को आती रही. हेल्प डेस्क काउंटर पर बैठे सीटीआई एस पाठक, अर्जुन सिंह, राणा सिंह, शंकर रावत सीटीआई कटिहार मौजूद थे. कटिहार रेल प्रशासन की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर 620 2780763 को लेकर अधिकारी सतर्क थे.ट्रेन दुर्घटना के बाद दस ट्रेनों को किया गया रद्द
कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से सिलीगुड़ी से परिचालित तकरीबन 10 ट्रेनों को रद्द किया गया है. जबकि एक दर्जन ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिया गया है. ये ट्रेनें अब न्यू जलपाईगुड़ी- सिलीगुड़ी-बागडोगरा-अलुआबाड़ी रोड के रास्ते होकर चलेंगी.इन ट्रेनों को किया गया रद्द
07507 सिलीगुड़ी-राधिकापुर पैसेंजर ट्रेन
07508 राधिकापुर- सिलीगुड़ी पैसेंजर ट्रेन 18 जून को रद्द रहेगी75705 राधिकापुर-सिलीगुड़ी पैसेंजर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन 17 जून को रद्द रहेगी जबकि75706 सिलीगुड़ी से राधिकापुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस 18 जून को रद्द रहेगी05797 न्यू जलपाईगुड़ी-मालदा टाउन पैसेंजर स्पेशल 17 और 18 जून को रद्द रहेगी
05796 मालदा टाउन-न्यू जलपाईगुड़ी पैसेंजर स्पेशल 17 जून को रद्द रहेगी.05798 मालदा टाउन-न्यू जलपाईगुड़ी पैसेंजर स्पेशल 18 और 19 जून को रद्द रहेगी
15709 मालदा टाउन-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 17 जून को रद्द रहेगी.15710 न्यू जलपाईगुड़ी-मालदा टाउन एक्सप्रेस 18 जून को रद्द रहेगी.
न्यू जलपाईगुड़ी- सिलीगुड़ी- अलुआ बाड़ी के रास्ते ट्रेन को किया डाइवर्ट
12424 राजधानी एक्सप्रेस अलुआ बाड़ी-सिलीगुड़ी-एनजेपी के रास्ते चली20506 डिब्रूगढ़- दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस अलुआ बाड़ी -सिलीगुड़ी एनजेपी के रास्ते
22301 एनजेपी- हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अलुआ बाड़ी-सिलीगुड़ी एनजेपी के रास्ते चली.19602 उदयपुर सिटी साप्ताहिक ट्रेन अलुआ बाड़ी-सिलीगुड़ी
20503 राजधानी एक्सप्रेस12423 राजधानी एक्सप्रेस01666 रानी कमलापति एक्सप्रेस यह सभी ट्रेन अलुआ बाड़ी -सिलीगुड़ी डायवर्ट किया गया.12510 गुवाहाटी-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस 17 जून को खुलने वाली ट्रेन.
गुवाहाटी-हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस 17 जून को खुलने वाली ट्रेन22302 न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 17 जून को खुलने वाली ट्रेन.
22504 डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी एक्सप्रेस 16 जून को खुलने वाली ट्रेन15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस 17 जून को खुलने वाली ट्रेन.13148 बामनहाट-सियालदह उत्तर बंग एक्सप्रेस 17 जून को खुलने वाली ट्रेन.
15962 डिब्रूगढ़-हावड़ा कामरूप एक्सप्रेस 17 जून को खुलने वाली ट्रेन.15930 न्यू तिनसुकिया-ताम्बरम एक्सप्रेस 17 जून को खुलने वाली ट्रेन.
13142 न्यू अलीपुरदुआर-सियालदह तीस्ता-तोर्सा एक्सप्रेस 17 जून को12344 हल्दीबाड़ी-सियालदह दार्जीलिंग मेल 17 जून को खुलने वाली ट्रेन.
15658 कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल 17 जून को खुलने वाली ट्रेन.12378 न्यू अलीपुरदुआर-सियालदह पदातिक एक्सप्रेस 17 जून को खुलने वाली ट्रेन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है