द्वितीय सेमेस्टर में परीक्षा फॉर्म भरने से पूर्व विषयाें की हो रही जांच

कॉलेज में मान्यता नहीं रहने वाले विषयों का नहीं भरायेगा फॉर्म

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 10:21 PM

कटिहार. डीएस कॉलेज में द्वितीय सेमेस्टर में परीक्षा फॉर्म भरने से पूर्व विषयों की जांच की जा रही है. इसके लिए छात्र- छात्राओं से मांगी गयी कागजातों को जमा करने के लिए काउंटर पर अचानक भीड़ उमड़ गयी. थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया. डीएस कॉलेज के इतिहास विषय के प्राध्यापक मदन कुमार झा एवं प्रभारी प्रधान सहायक डॉ एए ओंकार ने बताया कि सीबीसीएस यूजी सत्र 2023-27 के द्वितीय सेमेस्टर में एमजेसी टू, भीएसी टू, एसईसी टू और एईसी टू ऑनलाइन पोर्टल पर तय है. एमआईसी टू एवं एमडीसी टू विषय सेमेस्टर द्वितीय के रजिस्ट्रेशन के अनुसार होगा. जिस विषय की महाविद्यालय में मान्यता प्राप्त होनी चाहिए. वैसे विषयों के छात्र सात जुलाई तक कागजातों को काउंटर पर जमा करेंगे. जमा करने के बाद ऑनलाइन नामांकन शुल्क जमा कर प्राप्ति रसीद अपने पास सुरक्षित रखेंगे. प्रधान सहायक डॉ ओंकार ने बताया कि वैसे छात्र-छात्राएं जो सीबीसीएस यूजी द्वितीय सेमेस्टर में सीआईए की परीक्षा नहीं दिया है. उनका परीक्षा फॉर्म नहीं भराया जायेगा. जारी नोटिस के बाद डीएस कॉलेज के प्रधान सहायक के पुराने काउंटर पर कागजात जमा करने को लेकर छात्रों के बीच मारामारी रही. एक ही काउंटर पर कागजात जमा लिये जाने के कारण कर्मचारी भी परेशान रहें. कई छात्र- छात्राओं ने बताया कि कागजात जमा के दौरान सेमेस्टर द्वितीय का नामांकन फॉर्म, नामांकन रसीद, द्वितीय सेमेस्टर का रजिस्ट्रेशन कार्ड, सेमेस्टर प्रथम का प्रवेश पत्र, प्रथम सेमेस्टर का टीआर, ईमेल आईडी, मोबाइल नम्बर, जन्म तिथि अंकित होना नितांत आवश्यक होना चाहिए. छात्रों का कहना था कि विवि द्वारा सेमेस्टर द्वितीय में परीक्षा फॉर्म भरने के लिए एक जुलाई से सात जुलाई तक समय निर्धारित किया गया है. कॉलेज प्रशासन की ओर से इस तरह के आदेश के बाद परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर ऊहापोह की स्थिति छात्रों के बीच है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version