नहाय-खाय के साथ आज से छठ पर्व शुरू

खरना पूजा कल, बाजारों में बढ़ गयी चहल-पहल

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 11:43 PM

कटिहार. सूर्योपासना का महापर्व छठ को लेकर जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चहल पहल तेज हो गयी है. हर गली मोहल्ले व बाजार में नहाय-खाय को लेकर प्लानिंग चल रही है. मंगलवार को कद्दू भात है. ऐसे में लोग सोमवार को बाजार में कद्दू की खरीदारी करते रहे. साथ ही छठ के पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर भी बाजारों में चहल-पहल रही. गंगा स्नान करने वाली बड़ी संख्या में श्रद्धालु मनिहारी व काढ़ागोला पहुंचे. इसको लेकर भी शहर में अत्यधिक गहमागहमी रही. शहर के बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड, ट्रेनों में श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ जारी रही. छठ पूजन सामग्री से पूरा बाजार सज चुका है. लोग अपने अपने हिसाब से खरीददारी करना भी शुरू कर दिये है. मंगलवार को कद्दू भात के साथ चार दिवसीय छठ पर्व का अनुष्ठान शुरू हो जायेगी. सोमवार को कद्दू की बिक्री भी काफी हुई. छठ घाट बनाने को लेकर भी विभिन्न पूजा समिति एवं स्वयंसेवक जुटे रहे. नहाय- खाय होने की वजह से श्रद्धालु एवं छठव्रती सोमवार काफी व्यस्त दिखे. बुधवार को खरना होगा. इसको लेकर भी श्रद्धालु व छठव्रती अभी से उसकी तैयारी करने में लगे है. साथ ही छठव्रती गेहूं को साफ सफाई में जुटी रही. उल्लेखनीय है कि गुरुवार यानी सात नवंबर को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया जायेगा. जबकि इसके अगली सुबह शुक्रवार यानी आठ नवंबर को उदीयमान सूर्य के अर्घ देने के साथ ही लोक आस्था का यह महापर्व संपन्न हो जायेगा. इस बीच छठ गीत से पूरा इलाका गुंजायमान हो रहा है. हालांकि छठ पर्व को लेकर प्रशासनिक स्तर से सुरक्षा व्यवस्था के बारे में कोई औपचारिक सूचना अभी तक मीडिया को नहीं दी गयी है. खरना को लेकर उत्साह छठ महापर्व को लेकर बाजारों में अत्यधिक चहल-पहल शुरू हो गयी है. मंगलवार को कद्दू भात यानी नहाय-खाय है. जबकि इसके अगले दिन यानी बुधवार की शाम में खरना पूजा किया जायेगा. खरना पूजा के साथ ही छठ व्रतियों का निर्जला उपवास शुरू हो जायेगा. शुक्रवार को छठ पर्व के निस्तार होने के साथ ही छठ व्रतियों का निर्जला उपवास भी समाप्त हो जायेगा. पूरे अनुष्ठान के साथ छठ पूजा के आयोजन में छठव्रती एवं श्रद्धालु जुट गये है. शहरी क्षेत्र के प्रमुख बाजारों में खरीदारी को लेकर सोमवार को भी भीड़ उमड़ पड़ी है. शहर के न्यू मार्केट, शिव मंदिर चौक, बड़ा बाज़ार, मिरचाईबाड़ी सहित ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में छठ पूजन सामग्री से पूरी तरह सज चुका है. इधर छठव्रतियों व श्रद्धालु छठ घाट को भी अंतिम रूप देने में जुटे है. छठव्रतियों के घर आंगन की साफ सफाई की जा रही है. पूरी स्वच्छता के साथ छठ महापर्व मनाएं. ऐसी तैयारी की जा रही है. बाजारों में बढ़ गयी रौनक छठ पर्व को लेकर बाजारों की रौनक बढ़ गयी है. शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के छोटे-बड़े सभी बाजारों में छठ की पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर लोग जुटने लगे है. शहर के न्यू मार्केट, बड़ा बाजार, मिरचाईबाड़ी सहित अन्य बाजारों में छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की भीड़ दिखने लगी है. न्यू मार्केट रोड तो पूरी तरह छठ के पूजन सामग्री सज चुका है. ट्रैफिक व्यवस्था को बनाये रखने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ रही है. शहर में भी गंगा स्नान से लौटने वाले श्रद्धालुओं को लेकर भीड़ बढ़ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version