चार जोन में बांटकर होगी छठ घाटों की सफाई

चार जोन में बांटकर होगी छठ घाटों की सफाई

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 11:44 PM

विशेष टीम का गठन कर सफाई करने का लिया गया निर्णय

कटिहार दुर्गा पूजा संपन्न होने के बाद दीपावली व छठ घाटों की सफाई कार्य अब शुरू हो गया है. निजी स्तर पर छठ घाटों की सफाई को लेकर कमेटी बनाकर श्रद्धालु अभी से तैयारी करने की प्लानिंग कर रहे हैं. दूसरी ओर निगम प्रशासन भी दीपावली व छठ घाट सफाई को लेकर तैयारी शुरू कर दिया है. शुक्रवार को इसी को लेकर मेयर उषा देवी अग्रवाल के सभाकक्ष में एक बैठक हुई. अध्यक्षता मेयर उषा देवी अग्रवाल ने की. बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि इस वर्ष शहरी क्षेत्र के सभी घाटों को चार जोन में बांटकर विशेष टीम का गठन कर सफाई किया जायेगा. आगामी महापर्व छठ के लिए सभी कार्यों में सभी छठ घाटों की साफ-सफाई, छठ घाटों का निर्माण, चेकिंग रूम, बैरिकेटिंग एवं बिजली से संबंधित कार्य एवं अन्य आवश्यक कार्य ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. जबकि बैठक में नगर आयुक्त संतोष कुमार, उपमेयर मंजूर खान, उपनगर आयुक्त आशुतोष आनंद चौधरी, नगर प्रबंधक विनय कुमार, सहायक अभियंता अमर झा, कनीय अभियंता अजय कुमार सिंह, सफाई निरीक्षक कैलाश नारायण चौधरी, स्वच्छता पदाधिकारी राहुल कुमार, नूर अली, अमीन राजीव रमण, अमरेन्द्र झा, मन्नान, आशीष कुमार, रामकुमार भारती, अभिषेक कुमार जिम्मी के अलावा कई अन्य कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version