अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ आज देंगे छठव्रती

छठ महापर्व: खरना पूजन के साथ 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 10:40 PM

कटिहार. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सूर्योपासना का महापर्व छठ पर्व को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. बुधवार को छठव्रतियों ने खरना पूजा कर प्रसाद ग्रहण किया. इसी के साथ 36 घंटे का निर्जला उपवास भी शुरू हो गया. चार दिवसीय इस महापर्व के तहत गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया जायेगा. जबकि उसके अगले दिन यानी शुक्रवार की अहले सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ ही इस महापर्व का निस्तारण हो जायेगा. बुधवार को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार में छठ पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. शहरी क्षेत्र के कई बाजार में भीड़ इतनी हुई कि प्रशासन को बैरिकेडिंग करनी पड़ी. खासकर न्यू मार्केट रोड एवं शिव मंदिर चौक, बड़ा बाज़ार में बैरिकेटिंग की गयी है. दूसरी तरफ छठ घाट को अंतिम रूप दे दिया गया है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के नदी, तालाब, पोखर में बनाये गये घाटों को अपने अपने तरीके से सजाया गया है. बिजली लाइटिंग एवं अन्य तरह से घाटों को सजाया संवारा गया है. छठव्रतियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किये जाने का दावा किया गया. हालांकि पिछले कुछ वर्षों की तुलना में इस बार छठ पूजन सामग्री की कीमत अधिक रहा है. उसके बावजूद महंगाई पर आस्था भारी पड़ रहा है.

खरना पूजन के बाद निर्जला उपवास शुरू

छठव्रतियों ने बुधवार को देर शाम तक खरना पूजन किया. खरना का प्रसाद ग्रहण करने के साथ ही छठव्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास भी शुरू हो गया. उल्लेखनीय है कि गुरुवार को चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व को लेकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया जायेगा. इसके अगले दिन यानी शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ ही लोक आस्था का महापर्व संपन्न हो जायेगा. इस महापर्व को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. हर आयुवर्ग के लोगों में इस पर्व को लेकर उत्साह है. अपने अपने हिसाब से लोग घाटों की साफ सफाई एवं सजाने संवारने में जुटे हुए है. इधर प्रशासनिक अधिकारी पुलिस पदाधिकारी ने कई घाटों का निरीक्षण किया.

प्रभात अपील : छठ पर्व पर सावधानी भी है जरूरी

अमूमन छठ महापर्व के अवसर पर श्रद्धालु एवं आमलोग इतने व्यस्त हो जाते है कि छोटी-छोटी बातों पर भी ध्यान नहीं रहता. जिससे कई तरह के नुकसान हो जाता है. प्रभात खबर सभी श्रद्धालु एवं छठ पर्व से जुड़े लोगों से शांति और सद्भाव व एहतियात के साथ छठ पर्व मनाने की अपील करती है. इस बात का भी ध्यान रखें कि आप छठ घाट पर जाएं तो घर को सुना मत छोड़ें. छठ घाट पर बनाये गये बैरिकेडिंग को पार न करें. घाट पर आतिशबाजी व पटाखा छोड़ने से परहेज करें. विधि व्यवस्था को बनाये रखने में प्रशासन का सहयोग करें. छठ घाट पर अगर बच्चे, महिलाएं व बुजुर्ग जा रहेे है तो उनके पास घर का पता व मोबाइल नंबर अवश्य हो. छठ घाट पर पूरी सावधानी बरतें तथा अफवाह पर ध्यान न देें. किसी भी तरह की सूचना स्थानीय प्रशासन से जुड़े अधिकारी व पुलिस को अवश्य दें. इस बार गंगा, कोसी, कारी कोसी सहित कई नदियों के जलस्तर में अत्यधिक वृद्धि के कारण कई जगहों पर पानी अधिक है. ऐसे में पूरी सावधानी के साथ छठ पर्व मनाएं तथा प्रशासन की ओर से जारी दिशानिर्देश का पालन करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version