दिल्ली के लाल किले के झंडोत्तोलन में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होने मुखिया भारती कुमारी रवाना
चयन होने पर अभिनंदन आशीर्वाद समारोह का किया गया आयोजन
फलका. स्वतंत्रता के 77वीं वर्षगांठ पर लालकिला दिल्ली में विशेष अतिथि के रूप में फलका प्रखंड क्षेत्र के हथवाड़ा पंचायत की मुखिया भारती कुमारी के शामिल होने पर रविवार को हथवाड़ा पंचायत सरकार भवन के अहाते में मुखिया भारती कुमारी का अभिनंदन व आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया. इसमें कोढ़ा विधायक कविता पासवान, राजद जिला अध्यक्ष सह जिला परिषद के उपाध्यक्ष इशरत परवीन, राजद के अत्यंत पिछड़ा आयोग के पूर्व सदस्य तारकेश्वर ठाकुर, जिला प्रवक्ता मनोहर यादव, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता मणिकांत यादव, प्रदेश सचिव सुदामा सिंह निषाद, राजद के वरिष्ठ नेता भोला पासवान, जिला उपाध्यक्ष अख्तर उर्फ बबलू, पंसस उपेंद्र महतो, पीरमोकाम पंचायत के मुखिया विनोद मृधा, मोरसंडा के मुखिया राजू नायक, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रामानुज कुमार, सेवानिवृत्ति राजस्व अधिकारी आरिफ हुसैन, कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल कलाम आजाद, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष परमानंद शर्मा, मनोज मंडल, वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा आदित्य आदि मौजूद थे. इस अवसर पर मुखिया भारती कुमारी को जनप्रतिनिधि एवं नेताओं ने बुके एवं अंग वस्त्र देकर अभिनंदन करते हुए उन्हें दिल्ली के लाल किला में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आशीर्वाद दिया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि विमल मालाकार, गौतम मालाकार, संजय मालाकार, व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन बिहारी झा उर्फ मुन्नू झा, वार्ड सदस्य वेदानंद मिस्त्री, मनजीत कुमार, शहजाद अंसारी गुड्डू झा, पंचायत रोजगार सेवक राकेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है