प्रमुख ने की आंगनबाड़ी केंद्र के अनियमितता की शिकायत
प्रमुख ने की आंगनबाड़ी केंद्र के अनियमितता की शिकायत
कटिहार. मनसाही प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों में अनियमितता को लेकर प्रमुख सुषमा कुमारी ने शनिवार को जिलाधिकारी से शिकायत की. उन्होंने डीएम को आवेदन सौंपा. प्रमुख सुषमा कुमारी ने बताया कि 15 दिसंबर को टीएचआर वितरण के दिन जब वे मोहनपुर और भेड़मारा पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर रहीं थी. कई केंद्रों को बंद पाया. साथ ही कई केंद्रों पर सरकारी नियमों को ताक पर रख टीएचआर का वितरण किया गया. प्रमुख ने जिलाधिकारी से इस संबंध में जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है. प्रखंड प्रमख ने मेल के जरिए समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार पटना, आइसीडीएस के निदेशक पटना को शिकायत की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है