मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पोठिया से फलका बाजार तक किया रोड शो
पूर्णिया लोकसभा के जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के लिए मांगा समर्थन
दूसरे चरण मतदान को लेकर रविवार को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया लोकसभा के प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के पक्ष में पोठिया मंडल चौक से फलका बाजार तक करीब 12 किलोमीटर तक लक्ष्य रथ बस से रोड शो किया. धर्मपुर स्कूल के मैदान नरहैया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर करीब 3:18 बजे पर लेंड किया. सुरक्षा वाहन से मंडल चौक तक आये और यहां रथ बस पर 3:35 बज पर सवार हुए. यहां से फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला रोड शो में तब्दील हो गया. पोठिया बाजार और भंगहा चौक पर मुख्यमंत्री अपने प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के साथ बस के ऊपरी भाग जाकर मतदाताओं से हाथ जोड़े और संतोष कुशवाहा के पक्ष में मत करने की अपील किया. इस दौरान सीएम के साथ प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के अलावा मंत्री विजय चौधरी, विधायक लेसी सिंह, कविता पासवान, जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह, एमएलसी अशोक अग्रवाल, जदयू नेता मनोज कुमार ऋषि आदि मौजद थे. भंगहा से रोड शो का काफिला तेजी से फलका के तरफ बढ़ते रहे. दुर्गा मंदिर पकड़िया और फलका बाजार, गोपालपट्टी चौक पर भारी संख्या लोग मुख्यमंत्री का इंतजार कर रहे थे. रथ बस से ही सीएम ने लोगों को से हाथ हिला व हाथ जोड़ कर आगे बढ़ते रहे. लोगों ने आशा किया था कि मुख्यमंत्री रथ के ऊपरी हिस्से से लोगों से रूबरू होंगे. लेकिन ऐसा हो न सका. जिस कारण घंटों इंतजार कर रहे लोग नाराज भी दिखे. लोगों का कहना था न कोई भाषण हुआ और न ही स्पष्ट रूप से रुबरु हुए यह कैसा रोड शो हुआ.
रोड शो के दौरान जगह-जगह जहां मुख्यमंत्री के रथ पर फूल बरसाये गये. युवा और युवती मोबाइल से मुख्यमंत्री के दूर से ही फ़ोटो खिंचने और वीडियो बनाने के लिए बेताब दिखे.
रोड शो में सुरक्षा के किये गये थे पुख्ता इंतजाम
मुख्यमंत्री के रोड शो के दौरान फलका से पोठिया तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. सुरक्षा व्यवस्था ऐसी की परिंदे भी पर नहीं मार सके. मुख्यमंत्री के सुरक्षा व्यवस्था में डीएम और एसपी सहित कई विभाग के पदाधिकारी और सुरक्षा बल साथ-साथ चल रहे थे. इस दौरान एनडीए गठबंधन सभी नेता व कार्यकर्ता व समर्थक भी साथ-साथ चल रहे थे.
जगह-जगह बरसाये गये फूल