मुसलमानों के हमदर्द है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष

मुसलमानों के हमदर्द है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 7:06 PM

फोटो 14 कैप्शन- प्रेस वार्ता करते जदयू अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष व अन्य प्रतिनिधि, कटिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुसलमानों के हमदर्द हैं. अल्पसंख्यकों के लिए नीतीश कुमार ने जो किया है उन्हें भुलाया नहीं जा सकता. उक्त बातें जदयू अल्पसंख्यक के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी ने कही. अल्पसंख्यक विकास यात्रा के दौरान कटिहार पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष ने अशरफ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मुसलमान का हमदर्द बताया. पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के लिए विकास किया है. उस हिसाब से अल्पसंख्यक का नीतीश कुमार को साथ नहीं मिल रहा. बस इसी को लेकर अल्पसंख्यक विकास यात्रा के तहत अपनों के बीच जाकर यह बताने का काम किया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हम सबों के लिए आखिर कितना कुछ किया है. प्रदेश अध्यक्ष अशरफ ने कहा कि अल्पसंख्यक विकास यात्रा के तहत पूरे बिहार का दौरा करेंगे. सीमांचल में दरभंगा, समस्तीपुर, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया होते हुए कटिहार पहुंचे हैं. जहां अपनों के बीच मुख्यमंत्री के द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए योजनाओं को लेकर लोगों से चर्चा की जायेगी. यह बताने का काम किया जायेगा कि आखिरकार कितनी योजनाओं से अल्पसंख्यकों का बिहार में विकास हुआ है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूरे बिहार में 40 वार्ड अध्यक्ष बनाना है. जिससे नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत किया जा सके. बहुत जल्द सभी जिला में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन भी आयोजन किया जायेगा. प्रदेश अध्यक्ष के साथ पहुंचे जदयू के प्रदेश महासचिव सह अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी मेजर इकबाल हैदर खान ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुसलमान के सभी बुनियादी समस्याओं को सुलझाने का काम किया है. वह एक ऐसे नेता है जो हमेशा अल्पसंख्यक मुसलमान को साथ लेकर चलने का काम किये. चाहे वह शिक्षा हो या रोजगार लोन जैसी समस्या अल्पसंख्यकों को इसका पूरा लाभ मिला है. पिछले चुनाव में 11 मुसलमान को टिकट देकर मैदान में भी उतारे. तनाव जैसे माहौल को समाप्त करने का काम किया. कब्रिस्तानों का घेराव कर समाज में तनाव होने वाली समस्या को पूरी तरह से अंकुश लगाया. मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शम्मी रहमानी ने कहा कि जिला में कई विधानसभा अल्पसंख्यक वोटरों के बलबूते ही हार जित होती है. ऐसे स्थान पर अल्पसंख्यक विकास यात्रा के तहत अपनों के बीच जाकर बिहार के मुख्यमंत्री के किए गए कार्यों का व्याख्या किया जायेगा. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश राय, अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव इंसार बख्खो, प्रमोद कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version