मौसम की खराबी के कारण मुख्यमंत्री का कार्यक्रम स्थगित

खराब मौसम होने की वजह से मुख्यमंत्री का कार्यक्रम को स्थगित किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 10:57 PM

कटिहार. जिले में विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन को लेकर गुरुवार को होने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम स्थगित हो गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, खराब मौसम होने की वजह से मुख्यमंत्री का कार्यक्रम को स्थगित किया गया है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थगित होने की सूचना सोशल मीडिया में फैल गयी है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है. फिलहाल कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने से कतरा रहे है. इस बीच बरारी के जदयू विधायक विजय कुमार सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये आम लोगों को जानकारी देते हुए कहा है कि गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम कटिहार एवं बरारी में होने वाला था. खराब मौसम होने के कारण कार्यक्रम की तिथि को अगले आदेश तक आगे बढ़ाया गया है. अगले तिथि की सूचना शीघ्र घोषित की जायेगी. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को जदयू विधायक विजय कुमार सिंह के आवास पर अल्पाहार करने वाले थे. उसके बाद नवनिर्मित जिला अतिथि गृह का उद्घाटन किया जाना था. यहां के बाद महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सेंटर ऑफ एक्सिलेंस का लोकार्पण किया जाना था. साथ ही महिला आईटीआई कैंपस से ही विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन रिमोट के द्वारा किया जाना था. इसके बाद बरारी के बीएम कॉलेज कैंपस में आयोजित समारोह के माध्यम से करीब 7000 विस्थापित परिवारों को बासगीत पर्चा का वितरण किया जाना था. हालांकि मौसम को देखते हुए यह कयास पहले से लगाया जा रहा था कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम स्थगित हो सकता है. साथ ही जिले में आधा दर्जन प्रखंड बाढ़ से प्रभावित है. इसको लेकर भी यह कयास चल रहा था कि बाढ़ को लेकर भी मुख्यमंत्री का कार्यक्रम स्थगित हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version