Katihar news : फलका के हथवाड़ा व कदवा के सागरथ मुखिया राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित
दिल्ली विज्ञान भवन में 11 दिसंबर को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार समारोह में दोनों मुखिया होंगे सम्मानित
फलका/कदवा. जिले के एक महिला व पुरुष मुखिया का चयन राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए हुआ है. पंचायती राज विभाग ने निर्देशित किया है कि 11 दिसंबर 2024 को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार समारोह के अवसर पर जिले के दो मुखिया को दिल्ली में सम्मानित किया जायेगा. कटिहार जिला स्थित फलका प्रखंड की हथवाडा मुखिया भारती कुमारी व कदवा प्रखंड के सागरथ पंचायत के मुखिया राजेश कुमार लाल का नाम राष्ट्रपति से सम्मानित होने के लिए नामित किया गया है. फलका प्रखंड विकास पदाधिकारी अमर कुमार मिश्रा ने बताया कि काफी खुशी की बात है. इस बावत मुखिया भारती कुमारी को संपूर्ण जानकारी दे दी गयी है. जिले में दो मात्र फलका प्रखंड के हथवाड़ा पंचायत के मुखिया भारती कुमारी और कदवा के सागरथ पंचायत के मुखिया राजेश कुमार लाल राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए नामित किये गये है जो काफी गर्व की बात है. आगामी 11 दिसंबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार समारोह- 2024 में दोनों ही पंचायत के मुखिया को पंचायत के विकास में बेहतर कार्य करने को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा अवार्ड दिया जाना है. राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए मुखिया भारती कुमारी के चयनित होने पर प्रमुख दीपशिखा सिंह, उप प्रमुख नेहा प्रवीण, मुखिया संघ अध्यक्ष राजेश रंजन, मुखिया अनिता गुप्ता, चंदाना झा, राजू नायक, विनोद मिर्धा, विमल मालाकार आदि ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है. दूसरी तरफ कदवा के सारथ पंचायत के मुखिया राजेश कुमार लाल के राष्ट्रपति से सम्मानित होने की सूचना से कदवा प्रखंड में खुशी की लहर दौड़ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है