मुखिया पुत्र पर मारपीट करने व 25 हजार रुपये छिनतई का आरोप

पीड़ित ने दक्षिणी सिमरिया के मुखिया पुत्र समेत चार लोगों के विरुद्ध दिया आवेदन

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 11:07 PM

कोढ़ा. थाना क्षेत्र के कोलासी पुलिस शिविर क्षेत्र के बैजनाथपुर सिमरिया ग्राम निवासी एक व्यक्ति ने कट्टा के बल पर मारपीट करने व पच्चीस हजार रुपये छिनतई कर लेने को लेकर कोलासी पुलिस शिविर को एक आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगायी है. बैजनाथपुर सिमरिया ग्राम निवासी मोईनुल हक ने पुलिस को दिए आवेदन में जिक्र किया है कि मैं व्यवहार न्याया अधिवक्ता लिपिक का कार्य करता है. 29 जूलाई 2024 को करीब 11 बजे रात्रि में मैं रहुआ धार स्थित अपने मखाना खेत से मखाना बेचकर बाइक से अपने घर वापस आ रहे थे. रास्ते में घात लगा कर बैठे दक्षिणी सिमरिया के मुखिया के पुत्र निजाम 35 वर्ष व सौकत उम्र 24 वर्ष विकास कुमार उम्र- 20 वर्ष, पंकज कुमार उम्र-23 वर्ष सभी ग्राम बैजनाथपुर सिमरिया, थाना कोढ़ा दो बाइक से मेरा पीछा किया तो मैं अपनी मोटरसाइकिल तेज कर हाजी टोला के तरफ भागने लगे. हाजी टोला में निजाम मुझे ओवर टेक कर घेर लिया एवं मेरा जान मारने की नीयत से अपने मोटरसाइकिल से मेरे मोटर साइकिल में जोरदार धक्का मार दिया. जिससे में बाइक सहित पक्की सड़क पर गिर गया. मैं गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद ये सभी लोग हमको पकड़ लिए एवं नीजाम अपने कमर से कट्टा निकाल कर मेरे कनपट्टी में सटाकर कहा कि हल्ला करोगे तो खोपड़ी उड़ा देंगे और विकास कुमार तथा पंकज कुमार मेरा पॉकेट सर्च कर मेरे पॉकेट से 25 हजार निकाल लिया एवं मुझे कट्टा के बट तथा हाथ में पहने लोहा के पंजा से मार कर अधमरा कर सभी भाग गये. तब तक मेरा चाचा जिसका घर बगल में था टॉर्च लेकर आया एवं हमारे घरवालों को खबर कर हमको उठाकर सदर अस्पताल कटिहार लाये. कोलासी पुलिस शिविर प्रभारी ने बताया की आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की गहन तहकीकात की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version