कोढ़ा बाल विकास परियोजना ने एक कुपोषित बच्चे को पोषण पुनर्वास केंद्र कटिहार में भर्ती कराया है. सीडीपीओ मनीषा कुमारी ने बताया कि पोषण पुनर्वास केंद्र एक बेहतर सभी सुविधाएं से लेस स्वास्थ्य सुविधा हैं. गंभीर तीव्र कुपोषण वाले बच्चों को भर्ती किया जाता है. महिला पर्यवेक्षिका शशि सिन्हा व बीसी प्रतिभा कुमारी ने बताया कि फुलवरिया पंचायत के आंगनवाड़ी केन्द्र से सेविका ने सूचना दी कि एक कुपोषित बच्चा है. जिसे पोषण पुनर्वास केंद्र भेजना आवश्यक है. सूचना मिलते ही बीसी प्रतिभा व महिला पर्यवेक्षिका ने बच्चे के घर पहुंच कर सत्यापन करती हुई सेविका इन्दु कुमारी के सहयोग से पोषण पुनर्वास केंद्र कटिहार में ले जाकर भर्ती कराया. जहां बच्चे की मां चांदनी देवी व पिता मिठ्ठू दास ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे को पुनर्वास केंद्र में तीव्र गति से सुधार हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है