बारसोई के सुधानी स्थित महानंदा नदी में डूबने से बच्चे की मौत
स्नान के क्रम में पैर फिसलने के कारण हुई घटना
बारसोई. प्रखंड के सुधानी थाना अंतर्गत महानंदा नदी में डूबने से गुरुवार को एक बच्चे की मौत हो गयी. बच्चे की पहचान सुधानी पंचायत के खोला गांव निवासी तौसीफ आलम के 10 वर्षीय पुत्र यासिर अराफात के रूप में हुई है. घटना की खबर मिलते ही आसपास के लोग जमा हो गये. स्थानीय लोजपा नेता इरफानुरुल रहमान घटनास्थल पर पहुंचे तथा अंचलाधिकारी को घटना से अवगत कराया. पीड़ित पिता तौसीफ आलम ने बताया कि उनका 10 वर्षीय पुत्र यासिर अराफात अपने मित्रों के साथ घर के समीप स्थित नदी में स्नान करने गया था. पर कुछ समय के पश्चात ही पैर फिसल जाने के कारण वह नदी के बहाव में बह गया. उन्होंने कहा कि घटना के बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से चार घंटे के प्रयास के बाद बच्चे का शव बरामद हुआ है. घटना को लेकर परिवार वालों के बीच मातम छा गया है. सभी का रो-रो कर बुरा हाल है. स्थानीय लोग वहां जुट रहे हैं और तसल्ली देकर फिर वापस जा रहे हैं. अंचलाधिकारी श्यामसुंदर शाह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम होने के बाद नियमानुसार मुआवजे की राशि दी जा सकती है. उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
रिंगा नदी में डूबने से वृद्ध किसान की मौत
कदवा. प्रखंड क्षेत्र के कुम्हड़ी निवासी 65 वर्षीय महादेव मंडल उर्फ गद्दी मंडल की मौत बाढ़ के पानी में डूब जाने के कारण हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोपहर के वक्त गद्दी मंडल अपने धान के खेत में धान की फसल को देखने गये थे. लौटने के क्रम में वो रिंगा नदी के बिलरिया घाट को पार कर रहे थे. इसी दरम्यान पैर फिसलने से वो पानी के तेज बहाव में बह गये. स्थानीय लोगों के हो हल्ला करने पर काफी भीड़ इकट्ठी हो गयी. स्थानीय लोगों ने उसे पानी से बाहर निकाला. तब तक बहुत देर हो चुकी थी. उनकी मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया. सूचना मिलते ही कदवा पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया. उनके परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो रहा है. पूर्व मुखिया सुमंत सिंह, समाजसेवी मुखिया पति सच्चिदानंद सिंह, उप मुखिया मुन्ना ठाकुर, समिति पति राजकिशोर साह, गोरेलाल मंडल, बम बम मंडल आदि ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दिया तथा प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है