वृहद आश्रय गृह में बाल संरक्षण सप्ताह का शुभारंभ
आवासित बच्चों के बीच खेलकूद, लेखन, भाषण, पेंटिंग आदि गतिविधियों का किया जायेगा आयोजन
कटिहार. स्थानीय वृहद आश्रय गृह में बाल संरक्षण सप्ताह के तहत सोमवार को बाल देख-रेख संस्थान में बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया. बाल सरंक्षण सप्ताह कार्यक्रम में जिला बाल सरंक्षण इकाई सहायक निदेशक अमरेश कुमार, बुनियाद केन्द्र के जिला प्रबंधक विजय कुमार, बाल सरंक्षण पदाधिकारी सुधीर कुमार के अलावा सभी शिक्षण एवं सभी गृह के कर्मी उपस्थित थे. इस अवसर पर बाल सरंक्षण इकाई के सहायक निदेशक अमरेश कुमार ने बताया कि सभी आवासित बच्चों के सर्वागिण विकास, स्वास्थ्य और खुशहाल बचपन सुनिश्चित करने के लिए उन्हें अपनी पूरी क्षमता का पता लगाने व सक्षम बनाने के उद्देश्य से सभी अवसर सुनिश्चित किया जाना है. इसके लिए वृहद आश्रय गृह में सभी तरह के क्रियाकलाप को सम्मिलित किया गया है. उन्होंने कहा कि बाल संरक्षण सप्ताह के तहत बाल गृह व बालिका गृह में आवासित बच्चों के बीच खेलकूद, लेखन, भाषण, पेंटिंग आदि गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. बाल संरक्षण सप्ताह के तहत गतिविधियों का आयोजन बाल दिवस यानी 14 नवंबर तक किया जाना है. विभिन्न प्रतियोगिता में उम्र के आधार पर ग्रुप बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है