गीदड़ के हमले से बालक गंभीर रूप से घायल
आक्रोशित ग्रामीणों ने गिदड़ को घेर कर मार डाला
कटिहार. प्राणपुर थाना क्षेत्र के धबोल गांव में गीदड़ के हमले से 12 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. घायल तोहिद की मां ने बताया कि सोमवार दोपहर 12 बजे उनका पुत्र घर के पीछे चापाकल से पानी लेने के लिए गया था. इसी दौरान एक गीदड़ वहां पहुंचा और उसके पुत्र पर हमला बोल दिया. गीदड़ ने उसके पुत्र के आंख के पास ही काट लिया. इधर उनका पुत्र अपने आप को बचाने के लिए आवाज लगाने लगा. उसकी आवाज सुनकर अन्य परिजन मौके पर पहुंचे और गीदड़ को वहां से भगाया. घायल बालक को परिजन सदर अस्पताल लेकर पहुंचे तथा इलाज के लिए भर्ती कराया. इधर, गीदड़ के काटने से बालक की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. हालांकि सदर अस्पताल में बालक का इलाज जारी है. बालक खुद से खड़ा भी नहीं हो पा रहा है. घायल बालक की मां ने बताया कि गीदड़ का रेबीज उसके पुत्र के शरीर में फैल गया है. जिसके कारण उनके पुत्र की हालत और गंभीर हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है