22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने मध्याह्न भोजन का किया बहिष्कार

विद्यालय संचालन में शिक्षकों की आपसी मतभेद से विद्यालय में हुआ हंगामा

हसनगंज. प्रखंड के जगरनाथपुर पंचायत के मध्य विद्यालय महमदिया में सोमवार की दोपहर मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता व विद्यालय संचालन में शिक्षकों की आपसी मतभेद को लेकर विद्यालय में जमकर बवाल हुआ. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय जिला परिषद शाहिद अख्तर को दी. सूचना पाकर जिला परिषद शाहिद अख्तर विद्यालय पहुंचकर मामले पर संज्ञान लेते हुए ग्रामीणों व सहायक शिक्षकों सहित बच्चों की समस्याओं को सुना. जिसको लेकर जिला परिषद ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली कि विद्यालय में मध्यान भोजन की गुणवत्ता सही नहीं है. विद्यालय में साफ सफाई व विद्यालय संचालन में प्रधानाध्यापक की मनमानी चलती है. जिससे बच्चों सहित अभिभावक परेशान हैं. आठवीं कक्षा के बच्चों ने बताया कि भोजन सही नहीं मिलने के कारण आज हमलोग लगभग 40 बच्चे मध्यान भोजन का बहिष्कार किये हैं. मामले को लेकर सहायक शिक्षिका सूबी सिन्हा ने बताया कि लगातार प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय संचालन में मनमानी की जाती है. भोजन की गुणवत्ता सही नहीं दी जाती है. कक्षा संचालन में प्रधानाध्यापक द्वारा बार-बार हस्तक्षेप किया जाता है. जिससे हमलोग काफी परेशान हैं. जिला परिषद ने कहा कि विद्यालय संचालन में प्रधानाध्यापक के द्वारा अगर सुधार नहीं किया जाता है. तो वरीय पदाधिकारी को लिखित आवेदन देते हुए इस पर आवश्यक पहल की जायेगी. इस मामले को लेकर प्रधानाध्यापक अनिल कुमार साह ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा लगाये गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं. कक्षा संचालन में सहायक शिक्षिका के द्वारा बच्चों को भड़काया गया है. साथ ही ग्रामीणों को उकसाया गया है. जिसको लेकर हमारे ऊपर कई आरोप प्रत्यारोप बच्चों व अभिभावकों के द्वारा लगाए जा रहे हैं. जो की सभी बेबुनियाद हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें