Loading election data...

तीसरे दिन विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धा में बच्चों ने दिखाया दम

डीएम व एसपी ने मैदान पहुंचकर लिया जायजा

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 10:33 PM

कटिहार. जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन मंगलवार को विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धा में प्रतिभागी छात्र छात्राओं ने दम दिखाया. इस बीच जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा व पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने विभिन्न स्थलों पर पहुंचकर खेल प्रतियोगिता का जायजा लिया. साथ ही डीएम व एसपी ने कबड्डी व अन्य खेल में हिस्सा लेने वाले बालक-बालिका से बातचीत किये. चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में विभिन्न खेल विधा एथलेटिक्स में यथा 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 3000 मीटर, व 5000 मीटफर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, शॉर्टपुट डिस्कस थ्रो, जेवलिन थ्रो, कबड्डी, वॉलीबाल, खो-खो, भारोत्तोलन, ताइक्वांडो, विद्यालय फुटबॉल, वुशू, कराटे, कुश्ती, रग्बी, बैडमिंटन, क्रिकेट, शतरंज एवं योगा एवं अन्य संबंधित खेलों का आयोजन किया जा रहा है. अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 के चयनित छात्र छात्राएं इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे है. हालांकि आयोजक जिला प्रशासन की ओर से खेल प्रतियोगिता का किसी भी तरह का अपडेट नहीं दिया जा रहा है. खेलकूद प्रतियोगिता के परिणाम को लेकर भी टालमटोल की स्थिति बनी हुई है. उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता का आयोजन शहर के चार स्थान क्रमशः बीएसएपी के परेड ग्राउंड, खेल भवन सह-व्यायामशाला, मिरचाईबाड़ी, राजेन्द्र स्टेडियम एवं इंडोर स्टेडियम, महेश्वरी एकेडमी में किया जा रहा है. इस खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को हुआ तथा बुधवार को संपन्न होगा. खेल प्रतिस्पर्धा में जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के प्रखंड स्तर पर चयनित छात्र छात्राएं शामिल हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version