शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे दिन बच्चों ने दिखाया दम खम
मुजफ्फरपुर, खगड़िया, दरभंगा, कटिहार, पटना, भोजपुर व पूर्णिया के खिलाड़ियों ने किया अच्छा प्रदर्शन
कटिहार. जिला कटिहार शतरंज संघ व मारवाड़ी युवा मंच कटिहार के संयुक्त तत्वाधान में बिहार स्तरीय अंडर 13 बालिका- बालक का शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुजफ्फरपुर खगड़िया, दरभंगा, कटिहार, पटना भोजपुर, पूर्णिया के खिलाड़ियों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए आगे के राउंड में प्रवेश किया. संघ के राकेश चौधरी ने बताया कि कई खिलाड़ियों ने लगातार पांच राउंड जीतकर अपने आप को शीर्ष स्थान में पहुंचे. बालिका वर्ग में अध्यय श्री, अर्पित सिंह संयुक्त रूप से चार अंकों के साथ व बालकों वर्ग में प्रतुष कुमार पटना, तेजश मुजफ्फरपुर से संयुक्त रूप से चार अंक लेकर शीर्ष पर हैं. कल फिर दो राउंड खेल होने के बाद राज्यस्तरीय विजेता का मिल पायेगा. इस प्रतियोगिता में कटिहार के विभिन्न स्कूलों के बच्चों के साथ-साथ बाहर से भी आये नेशनल लेवल पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले खिलाड़ियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. दूसरे दिन के खेल में दरभंगा से साकेत, किशनगंज के निरोज खान, करण केशवानी, राहुल, किरण आदि ने सहायक ऑर्बिटर की भूमिका निभायी. बाहर से आये सभी अभिभावकों ने आयोजक को बेहतर आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया. आयोजन को सफल बनाने में विकास खंडेलिया, प्रतुष कुमार, रितेश अग्रवाल, गौरव तंबाखुवाला, विकास कुमार, राकेश चौधरी, संजीव सुरेका आदि का सहयोग मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है