कटिहार. स्पिक मैके के तत्वाधान में शनिवार को सुप्रसिद्ध वीणा वादक एवं सात्विक वीणा के प्रतिपादक पंडित विश्वमोहन भट्ट के सुपुत्र पंडित सलिल भट्ट ने कर्नल एकेडमी के हॉल में सात्विक वीणा वादन प्रस्तुत किया. वीणा वादन प्रस्तुति के कम में उन्होंने बच्चों से विभिन्न तरह के प्रश्नोंत्तर एवं उसकी प्रस्तुति संबंधी बातों को बताया. इसमें उन्होंने वीणा यंत्र के संबंध में भी बच्चों को जानकारी दी. बच्चों की जिज्ञासा भरे प्रश्नों का उत्तर देकर पंडित सलिल भट्ट ने उनकी कौतूहलता का निवारण किया. इस अवसर पर पंडित सलिल भट्ट के साथ लोकप्रिय तबला वादक कौशिक कुंअर भी उपस्थित थे. मौसम को ध्यान में रखते हुए पंडित सलिल भट्ट ने कार्यक्रम की शुरूआत राग मेघ-मल्हार से की. राग मेघ-मल्हार के सुर ने वहां उपस्थित सभी दर्शकों एवं बच्चों को भाव-विभोर कर दिया. पंडित जी ने बच्चों को राग मेघ-मल्हार की विशेषता एवं राग के विषय में कुछ महत्वपूर्ण बातें भी बतायी. इसके बाद उन्होंने भगवान श्री राम के प्रसिद्ध भजन पायो जी मैने राम रतन धन पायो का प्रतिपादन वीणा के सुर और तबले की ताल में कर, सम्पूर्ण वातावरण को मंत्रमुग्ध कर दिया. उनकी प्रस्तुति से सम्पूर्ण कर्नल एकेडमी के बच्चे, अध्यापक तथा अतिथि भाव विभोर हो गये. इस अवसर पर कर्नल एकेडमी के निदेशक, एकेडमिक्स मानस रंजन चक्रवर्ती, निदेशक अरूण कुमार, विद्यालय के संस्थापक कर्नल अक्षय कुमार यादव ने पंडित सलिल भट्ट की प्रस्तुति की प्रशंसा की. इस अवसर पर कर्नल अक्षय कुमार यादव ने कहा कि इस तरह की प्रस्तुति से बच्चों में लोककला एवं संस्कृति के विकास के साथ-साथ संगीत संबंधी बातों का भी ज्ञानवर्धन होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है