हसनगंज प्रखंड के रामपुर पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुर में डॉ सुधा रानी फाउंडेशन के नेतृत्व में सोमवार को प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी इनामोत्सव सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान आयोजित समारोह में फाउंडेशन के ट्रस्टी डॉ आनंद चौधरी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों का उत्साह व मनोबल बढ़ता है. जो शिक्षा क्षेत्र में एक अथक प्रयास है. इससे बच्चों को आगे कुछ करने की तमन्ना जगती है. जो हर बच्चों में अधिक रुचि व शिक्षा में ताजगी भरी जोश भरने का एक प्रयास है. हर साल ट्रस्ट की ओर से कक्षा में प्रथम स्थान आने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाता है. मौके पर ट्रस्टी प्रो डॉ आनंद चौधरी ने कक्षा 8 में प्रथम उत्तीर्ण श्रेणी से पास करने वाली छात्रा प्रिया को 2500 रुपये एवं बालक में सुमित कुमार ठाकुर को 25 सौ रुपये, द्वितीय श्रेणी में आने वाली नैना कुमारी, आदर्श कुमार, तृतीय श्रेणी से पास करने छात्र-छात्रा बदल कुमार, शिव कुमार, आकांक्षा कुमारी, मोनिका कुमारी को भी नगद राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया. डॉ आनंद चौधरी ने बच्चों के हौसले को आफजाई करते हुए कहा कि आप आने वाले समय के भविष्य हैं. आप मन लगाकर पढ़ो और आगे बढ़ो ताकि देश हमारा मजबूत बन सके. उन्होंने बच्चों से कहा कि फाउंडेशन आगे भी इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करता रहेगा. बताते चलें कि रामपुर पंचायत के ठाकुरबारी से ताल्लुकात रखने वाले जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष युवा डॉ आनंद चौधरी इंग्लैंड के लेकांस्टर विश्वविद्यालय से तालीम हासिल की है. आज यह संस्था उन्होंने अपनी दिवगंत माता डॉ सुधारानी सिन्हा जो पटना के अनुग्रह नारायण संस्थान में प्रोफेसर थीं. उनकी याद में बनाई है. संस्था शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है