27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल विज्ञान मेला, बच्चों ने एक से बढ़ाकर एक मॉडल किया पेश

बाल विज्ञान मेला, बच्चों ने एक से बढ़ाकर एक मॉडल किया पेश

कोढ़ा में बाल मेला का आयोजन, वर्ग छह से आठ के छात्रों ने लिया भाग कोढ़ा राजकीय उच्च विद्यालय कोढ़ा में बाल विज्ञान मेला का आयोजन किया गया. उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रविन्द्र कुमार प्रकाश ने किया. प्रखंड के मध्य विद्यालयों कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपने विज्ञान व गणित आधारित मॉडल प्रस्तुत किया. मेले में छात्रों ने रोचक वैज्ञानिक, गणितीय मॉडल पेश किया. उनके नवाचार और रचनात्मकता को दर्शाता है. विभिन्न टीमों ने जल संरक्षण, सौर ऊर्जा, पर्यावरण सुरक्षा, गणितीय सूत्रों के प्रयोग और विज्ञान के दैनिक जीवन में उपयोग को लेकर प्रभावशाली प्रदर्शन किया. निर्णायक मंडल ने किया मूल्यांकन छात्रों के मॉडलों का मूल्यांकन करने के लिए निर्णायक मंडल में वीरेन्द्र सिंह सोनाली, राकेश कुमार, प्रभाष कुमार, बागिश कुमार, संजीव कुमार शामिल थे. उन्होंने बच्चों के प्रोजेक्ट्स की गहराई से जांच की और उनकी मौलिकता, प्रस्तुति, वैज्ञानिक सोच और व्यवहारिक उपयोगिता के आधार पर अंक दिया. विजेता टीमों की घोषणा कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद निर्णायक मंडल ने विजेता टीमों की घोषणा की. जिसमें प्रथम स्थान उत्क्रमित मध्य विद्यालय धर्मेली, द्वितीय स्थान उत्क्रमित मध्य विद्यालय झिकटिया, तृतीय स्थान उत्क्रमित मध्य विद्यालय नक्कीपुर को विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में बीआरसी के लेखापाल राज आनंद भारती, बीपीएम पारस जयसवाल, प्रखंड साधन सेवी शैलेंद्र पासवान, रामानन्द जमादार, कुमार गौरव, अनिता कुमारी, सुमन कुमारी समेत कई शिक्षक व गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम के समापन पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रविन्द्र कुमार प्रकाश ने सभी प्रतिभागियों की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित होती है. जो उनके भविष्य के लिए लाभकारी है। उन्होंने इस तरह के आयोजनों को नियमित रूप से कराने की जरूरत पर बल दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें