Katihar news : बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाया जौहर
जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार के निर्देश पर बुधवार को जिला स्तरीय बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम का आयोजन एमबीटीए प्लस टू विद्यालय में आयोजित की गयी
कटिहार. जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार के निर्देश पर बुधवार को जिला स्तरीय बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम का आयोजन एमबीटीए प्लस टू विद्यालय में आयोजित की गयी. कार्यक्रम का उद्धाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा केएन सदा, एपीओ प्रीतम कुमार सिंह व शैक्षणिक समन्वयक डॉ नदीम अहमद खान ने संयुक्त रूप से किया. इसका मुख्य विषय मानवीय गतिविधियों का।हमारे पर्यावरण पर प्रभाव था. इस अवसर पर जिला विज्ञान समन्वयक डॉ अंतर्यामी कुमार अधीश्वर, उपाध्यक्ष डॉ जमादार राय, जिला संयुक्त समन्वयक डॉ एसके भारतीय एवं प्रदीप कुमार भगत रिसोर्स पर्सन के रूप में राकेश रंजन, पंकज जायसवाल एवं राजीव प्रकाश उपस्थित है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य बाल वैज्ञानिकों को एक मंच प्रदान करता है. जहां वे अपने अन्वेषणशील ज्ञान एवं शोध को प्रस्तुत कर सके. इस शोध कार्यक्रम में वर्ग सातवीं से 12वीं कक्षा तक के शहरी व ग्रामीण स्कूल के बच्चे शामिल हुए. जिले के लगभग 70 विद्यालय के बाल वैज्ञानिक अपने मार्गदर्शक शिक्षक के साथ आये थे. इसमें प्रमुख रूप से मुंशीलाल उच्च विद्यालय बस्तौल, प्रोजेक्ट कन्या उवि कोढ़ा, एमबीटीए इस्लाकिया, राजकीय उवि कोढ़ा, कर्नल एकाडमी शामिल थे. मागदर्शक शिक्षकों में सीमा कुमारी, खुशबू कुमारी, डॉ भारतेन्दु अजय, हरेंद्र कुमार सिन्हा, नीतू कुमारी, रश्मि कुमारी शामिल थे. चयनित प्रतिभागियों में अंकित कुमार कर्नल एकेडमी, आर्यन झा एमबीटीए इस्लामिया, आंचल कुमारी यूएमएस सौरिया, जयन्ति कुमारी उवि बरेटा, कुन्दन कुमार यूएच एस महादेवपुर, आयशा सिद्दकी एसजेएन बरेटा व नहीदुल बारी उवि अनारकली शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है