नाला में गिरने से बालक की स्थिति गंभीर, केएमसीएच में कराया भर्ती

नाला में गिरने से बालक की स्थिति गंभीर, केएमसीएच में कराया भर्ती

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 7:16 PM

प्रतिनिधि, कटिहार नगर थाना क्षेत्र के अड़गड़ा चौक पर रविवार रात नाले में गिरने से चार वर्षीय बालक की स्थिति गंभीर हो गयी. जिसे परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सक ने बालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार महेश साह का पुत्र घर के आगे बने नाले में गिर गया. बालक को गिरते देख परिजन उसे नाला से निकालने में जुट गये. इस दौरान बालक का चेहरे का हिस्सा नाले के गंदे पानी में चला गया तथा इस दौरान उसे चोट भी लग गयी. जिस कारण उसकी स्थिति बिगड़ते चली गयी. परिजनों ने बच्चों को नाला से निकाल कर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सक ने उसकी गंभीर स्थिति को देख बेहतर इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version