कोढ़ा में भी धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस डे
कोढ़ा में भी धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस डे
– बहरखाल, कोलासी आदिवासी टोला के चर्च में प्रभु यीशु की याद में प्रार्थना सभा कोढ़ा. कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बुधवार को क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया. क्रिसमस डे के अवसर पर महेशवा आदिवासी टोला स्थित चर्च के फादर्स इसमीत किस्कू ने क्रिसमस डे हर्षोल्लास वातावरण में मनाया गया. मौके पर फादर्स ने क्रिसमस डे को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु विश्व को शांति तथा एकता का संदेश दिया है. उनके बताये मार्ग पर चलने की बात कही. जिससे विश्व में शांति बना रहे. कोलासी आदिवासी टोला स्थित चर्च में प्रभु यीशु के जन्मदिवस पर प्रार्थना सभा आयोजित की गयी. कोलासी बहरखाल, शीशिया आदिवासी टोला में क्रिश्चियन समुदाय के द्वारा इस पर्व को बहुत ही धूमधाम से मनाया गया. शाम में मोमबत्ती जलाकर एवं प्रार्थना कर उन्हें याद किया किया गया. मां मरियम और बालक प्रभु यीशु की प्रतिमा स्थापित की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है