15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमजेएम महिला कॉलेज में बिना विवि आदेश की हो रही सीआईए परीक्षा

इतिहास विषय सीआईए से वंचित छात्राएं घंटों रही परेशान

कटिहार. पूर्णिया विवि का अंगीभूत इकाई एमजेएम महिला कॉलेज प्रशासन अधिकांश कार्य अपनी सुविधा अनुसार लेने में तत्पर है. इसको लेकर हमेशा सुर्खियों में है. बिना विवि टीम की जांच के बीसीए की पढाई को लेकर एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त का मामला अभी थमा भी नहीं है कि बिना विवि प्रशासन अनुमति के प्रथम सेमेस्टर में नामांकित छात्राओं का इतिहास विषय का सीआईए परीक्षा लेकर संपन्न करा लिया गया. विवि द्वारा प्रथम सेमेस्टर 2024-28 में नामांकन के बाद रजिस्ट्रेशन कार्य किया जा रहा है. एमजेएम महिला कॉलेज में इस सत्र का सीआईए परीक्षा भी ले ली गयी. जबकि अन्य महाविद्यालय प्रशासन सीआईए परीक्षा लेने के लिए पीयू के आदेश के इंतजार में है. बुधवार को इतिहास विषय के एमडीसी, एमजेसी व अन्य विषय की वैसी छात्राएं जो सीआईए परीक्षा से वंचित रह गयी थी. वे लोग परेशान रहीं. खासकर माइनर व मेजर विषयों में उलझ कर घंटों परेशान रहीं. इसको लेकर पूर्व में संबंधित विषय के प्राध्यापिका द्वारा जारी नोटिस के बाद छात्राएं सुबह दस बजे ही कॉलेज पहुंचकर परेशान रहीं. कई छात्राओं ने बताया कि इतिहास विषय की शिक्षिका मौसमी कुमारी द्वारा आठ अक्तूबर को नोटिस चिपकाया गया कि इतिहास विषय के सभी बीए प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 की छात्राओं की एमजेसी, एमआईसी तथा एमडीसी इतिहास विषय की सीआईए जांच आठ अक्तूबर तथा नौ अक्तूबर को ली जायेगी. इसमें सभी छात्राओं की उपस्थिति अनिवार्य बताया गया. उक्त नाेटिस में समय निर्धारित नहीं होने से वे लोग परेशान रहें. सुबह दस बजे से कॉलेज के इस कक्ष से उस कक्ष में भटकना पड़ा. करीब साढ़े ग्यारह बजे इतिहास विषय के शिक्षक व शिक्षिकाओं के द्वारा जानकारी दी गयी. सीआईए परीक्षा बारह बजे से होगी. जिसका नतीजा रहा कि दूर दूर से आयी छात्राएं परेशान रहीं. कई छात्राओं ने बताया कि मेजर व माइनर विषय की जानकारी नहीं रहने के कारण भी वे लोग परेशान रहीं. अधिकांश छात्राओं की माने तो सीआईए परीक्षा में शिक्षकों द्वारा प्रश्न दिया गया. लेकिन कॉपी उनलोगों को खुद से लाने के लिए कहा गया था. इससे सीआईए की होने वाली परीक्षा को लेकर वे लोग संशय में है. परीक्षा का अंकपत्रक विवि भेजी जायेगी. इस पर भी असमंजस की स्थिति बरकरार है. उनलोगाें ने बताया कि कॉपी पर नाम, रौल नम्बर, सत्र, रजिस्ट्रेशन नम्बर व सेमेस्टर उनलोगों के द्वारा लाये गये कॉपी पर अंकित करने का निर्देश दिया गया. कहती हैं प्राचार्य ——————— संबंधित विषय के शिक्षकों ने अपनी सुविधानुसार सीआईए की परीक्षा ली जा रही है. विवि द्वारा कब इसके लिए समय दिया जायेगा. कितने दिनों के अंदर लिये जायेंगे. इसको लेकर समय मिल पायेगा या नहीं इसको लेकर हमेशा डर बना रहता है. अन्य महाविद्यालयों में सीआईए परीक्षा ली जा रही है. विवि का आदेश अब तक नहीं दिया गया है. अचानक आदेश आने के बाद समय पर परीक्षा हो पायेगी या नहीं इसी को लेकर अपने स्तर से सीआईए की परीक्षा ली जा रही है. डॉ दीपाली मंडल, प्राचार्य, एमजेएम कॉलेज, कटिहार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें