स्नातकोत्तर सेमेस्टर द्वितीय जून 2024 व स्नातक सीबीसीएस द्वितीय सेमेस्टर जून 2024 सत्र 2023-25 की आंतरिक परीक्षा जुलाई माह में लेने के लिए अभाविप के स्टेटवर्किंग कमेटी सदस्य विनय कुमार सिंह, सत्यम कुमार, आनंद कुमार, प्रणव यादव ने डीएस कॉलेज प्राचार्य से लेकर पीयू के परीक्षा विभाग से मांग की है. उनलोगों ने बताया कि महाविद्यालय में समुचित संसाधन के अभाव में कड़ाके की धूप व उमस भरी गर्मी के बीच आयोजित कर परीक्षा लेने से छात्र- छात्राएं परेशान होंगे. उनलोगों ने कॉलेज से विवि प्रशासन को अवगत कराया कि पीजी द्वितीय, स्नातक द्वितीय सेमेस्टर में नामांकन के बाद छात्र-छात्राओं को पढ़ाई का मौका नहीं मिलने के कारण परीक्षा को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. कई छात्र छात्राओं का कहना है कि वे लोग दूर-दूर प्राणपुर, बलरामपुर, अमदाबाद, सेमापुर, बरारी समेत अन्य जगहों से आते हैं. उमस भरी गमी के कारण कभी भी तबीयत बिगड़ने की नौबत आ जाती है. उनलोगों की माने तो द्वितीय सेमेस्टर बीए में चार अप्रैल से ऑनलाइन नामांकन लिया गया. यह सिलसिला मई माह के दूसरे सप्ताह तक चलता रहा. इसी तरह पीजी द्वितीय सेमेस्टर में नामांकन के कुछ दिन बीतने के बाद ही सीआईए परीक्षा लिये जाने के लिए समय निर्धारित कर दिया गया. ऐसे में सीआईए परीक्षा को लेकर असमंजस्य की स्थिति बनी हुई है. उनलोगों की मांग है कि जुलाई माह में सीआईए की परीक्षा हो. इससे उनलोगों को पढ़ाई करने के लिए समय साथ उमस भरी गर्मी से राहत मिल पायेगी. मामले में डीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह का कहना है कि विवि के आदेश पर सीआईए परीक्षा के लिए नोटिस जारी किया गया है. विभागाध्यक्षों को अपनी सुविधानुसार परीक्षा लेकर अंकपत्रक जमा करने के लिए कहा गया है. इधर पूर्णिया विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ एके पांडेय की माने तो राजभवन से परीक्षा के लिए पूर्व से ही निर्देश दिया गया है. सत्र नियमित करने को लेकर उक्त कदम उठाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है