डीएस कॉलेज में सेकेंड सेमेस्टर का सीआईए चार जून से

विभाग द्वारा प्रकाशित कार्यक्रम समयानुसार ही होगी परीक्षा, तैयारी पूरी

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 10:56 PM

कटिहार. डीएस कॉलेज में स्नातक सत्र 2023-27 के सेमेस्टर द्वितीय में नामांकित एवं पंजीकृत छात्र-छात्राओं की आंतरिक परीक्षा कॉलेज में चार जून से होगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा विभाग द्वारा प्रकाशित कार्यक्रम समयानुसार ही होगी. डीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह ने एक नोटिस जारी इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उक्त परीक्षा में छात्र-छात्राओं को शामिल होना अनिवार्य है. अन्यथा उन्हें परीक्षा प्रपत्र भरने से वंचित कर दिया जायेगा. इसके लिए वे स्वयं ही जिम्मेवार होंगे. परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए स्नातक सेमेस्टर प्रथम तथा द्वितीय का पंजीयन प्रमाण पत्र एवं सेमेस्टर द्वितीय में नामांकन संबंधित रसीद साथ लाना आवश्यक है.

हर हाल में शाम चार बजे तक प्रश्नपत्र जमा करें, अलग-अलग विषय के शिक्षक

कटिहार. सत्र नियमित करने के लिए विभिन्न परीक्षाओं का संचालन, आयोजन आवश्यक है. इसके लिए डीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह ने एक नोटिस जारी कर शिक्षकों से हर हाल में एक जून शाम चार बजे तक अपने अपने विषय का प्रश्नपत्र में जमा करने का अनुरोध किया है. जारी एक जून को जारी एक सूचना में प्राचार्य डॉ सिंह ने बताया कि स्नातक सेमेस्टर द्वितीय जून 2024 सीबीसएस सिलेबस की आंतरिक परीक्षा महाविद्यालय में तीन जून से प्रस्तावित है. इसलिए संबंधित सभी शिक्षकों से अनुरोध किया जाता है कि अपने अपने विषयों का प्रश्न पत्र एक जून को संध्या चार बजे तक आवश्यक रूप से प्राचार्य के कार्यालय को उपलब्ध करा दें. प्रस्तावित तिथि से परीक्षा संचालन में सहयोग करने की अपील की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version