मनिहारी. सीआईएसएफ जवान जितेंद्र कुमार पासवान ( 37) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात बाइक से एक बर्थडे पार्टी से वापस अपने घर रेलवे काॅलोनी जा रहा था. इस दौरान उनकी बाइक एक सड़क किनारे खड़े ट्रक से पीछे टकरा गयी. जिससे उनके सिर पर गंभीर चोटें आयी. मनिहारी पुलिस के गश्ती दल ने अहले सुबह देखा कि रेलवे काॅलोनी के समीप मुख्य सडक पर ट्रक के अंदर बाइक घुसा हुआ है. एक व्यक्ति नीचे पडा हुआ है. पुलिस और स्थानीय युवकों ने तुरंत उन्हें मनिहारी अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया. बताया जा रहा है कि घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक जवान सीआईएसएफ में मुंबई में पोस्टेड था. उनके पिता दशरथ पासवान, माता सुमित्रा देवी, भाई संतोष पासवान, पत्नी सोनम कुमारी समेत अन्य परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था. जितेंद्र कुमार अपने पीछे पत्नी सोनम कुमारी, तीन वर्षीय पुत्री जेसी कुमारी, पांच महीना का पुत्र ज्ञान कुमार को छोड़ गये. घटना के बाद सभी सदमे में है. रेलवे कालोनी के आसपास मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. सूचना पर अंचल पुलिस निरीक्षक रामचंद्र मंडल, थानाध्यक्ष पंकज आनंद आदि पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. बाइक सवार ने बच्ची को ठोकर मारा, गंभीर अमदाबाद.प्रखंड के पूर्वी करीमुल्लापुर पंचायत के तैयबपुर के पास तेज रफ्तार बाइक सवार ने चार वर्षीय बच्ची को जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. परिजन व स्थानीय ग्रामीणों ने गंभीर स्थिति में बच्ची को अमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए कार्यरत चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया है. मामले की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि तैयबपुर में सड़क के किनारे मो चुन्ना की चार वर्षीय पुत्री आलिया प्रवीण को बगुलागढ़ के ओर से गोविंदपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार ठोकर मार दिया. जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. गंभीर स्थिति में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. ठोकर लगने से बच्ची बेहोश हो गयी. उसे सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर किया गया है. परिजन एवं वार्ड सदस्य मुंतसिर आलम ने आरोप लगाया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस उपलब्ध नहीं करायी गयी. अस्पताल कर्मी ने बताया कि अमदाबाद में दो एंबुलेंस है. दोनों ही खराब है. परिजनों ने प्राइवेट गाड़ी से घायल बच्ची को सदर अस्पताल ले गये. घटना के बाद रो-रो कर परिजनों का बुरा हाल हो रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है