– छपी खबर की तहकीकात को नगर आयुक्त पहुंचे गोशाला, ग्रामीणों ने बताया आज तक नहीं हुआ डोर टू डोर कचरा उठाव – साथ गयी टीम को विशेष अभियान चलाकर कचरा उठाव का दिया निर्देश – मौखिक रूप से कर्मी बढाने को अनुशंसा की मांग की – वार्ड नंबर एक में नल का जल योजना को बताया क्रियाशील – 76 वर्षीय बुजूर्ग ने सुनायी पीड़ा, कहा नाला के अभाव में दूसरे के जमीन पर गिर रहा टंकी का गंदा पानी सरोज कुमार, कटिहार प्रभात खबर में रविवार को निगम क्षेत्र के कई मोहल्लों में ठप है डोर टू डोर कचरा का उठाव कार्य नामक शीर्षक से प्रकाशित खबर के बाद निगम प्रशासन एक्शन में दिखा. छपी खबर की तहकीकात को रविवार सुबह दस बजे ही वार्ड नंबर दो के गोशाला, वार्ड नंबर एक के पार्षद मोहल्ले में नगर आयुक्त के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम अचानक पहुंच गयी. हालांकि एक दिन पूर्व खबर को लेकर की गयी शिकायत के आलोक में गोशाला में कई लोगों से पूछताछ में मिले. जवाब के बाद प्रभात खबर की ओर से की गयी शिकायत को सही माना. उन्होंने भी माना कि आज तक उक्त मोहल्लों में डोर टू डोर कचरा का उठाव हुआ ही नहीं. लोगों द्वारा बताया गया कि पर्व त्यौहार पर ही कभी कभार झाड़ू लग जाता है. इसके आलोक में सहायक सफाई निरीक्षक कैलाश नारायण चौधरी व एजेंसी के कर्मियों को विशेष अभियान चलाकर इस मोहल्लाें में सफाई का निर्देश दे डाला. इस मोहल्लों में करीब आधे घंटे तक लोगों से मिलकर समस्या से रूबरू हुए. इसके बाद उन्होंने टीम के साथ मेडिकल कॉलेज जानेवाली सड़क व मोहल्ला में पहुंचे. जहां करीब 76 वर्षीय बुजूर्ग रामसिंहासन चौहान व आसपास के लोगों ने निगम आयुक्त संतोष कुमार को अपनी व्यथा सुनायी. इस दौरान बताया गया कि निगम टैक्स पर टैक्स की वृद्धि में जुटा है. सुविधा के नाम पर नाला के अभाव में दूसरे के खाली जमीन पर शौचालय टंकी का गंदा पानी अतिरिक्त राशि देकर गिराने को विवश हैं. इस दौरान सड़क किनारे फैली गंदगी व दिन में भी जल रही स्ट्रीट लाईट को लेकर गंभीर नजर आये. उन्होंने साथ चल रहे पाथ्या एजेंसी के पाटीदार कर्मियों को भी हर हाल में विशेष अभियान चलाकर कचरा उठाव का निर्देश दिया. इस क्रम में वार्ड नम्बर एक केएमसी मोड़ के समीप बना सामुदायिक भवन जो अतिक्रमण का शिकार है का भी जायजा लिया. उन्होंने इसे बंद पाये जाने पर खेद जताया. मौके पर कैलाश नारायण चौधरी, राजीव कुमार, राजी चाकी, मुकेश पांडेय, बलराम कुमार,अमित कुमार, चितरंजन कुमार मौजूद थे. हड़कंप नगर प्रशासन के पहले पहुंचे थे सफाई कर्मी खबर छपने का हड़कंप इस कदर रहा कि गोशला में नगर आयुक्त व उनकी टीम के पहुंचने से पूर्व ही सफाई कर्मी पहुंचकर सफाई कर रहे थे. अचानक सफाई होते देख गोशाला के लोग भी हैरान हो गये. सच्चाई तब समझा पाये जब नगर आयुक्त व उनकी छह सदस्यीय टीम अचानक उनके पास आ धमके और सफाई समेत कई समस्याओं के बारे में पूछताछ करने लगे. जहां मोहल्लाें के लोगों ने बताया कि यहां लाल कार्ड धारी बसे हुए हैं. विशेष वर्ग से आने के बाद भी जो निगम या सरकार की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए नहीं मिल पा रहा है. वार्ड नंबर एक के पार्षद से मिलकर विकास का जाना हाल चाल इसके बाद नगर आयुक्त संतोष कुमार व उनकी टीम वार्ड नंबर एक के पार्षद मुनीलाल उरांव के घर पहुंचे. जहां पार्षद से वार्ड में चल रहे विकास कार्य को लेकर पूछताछ की. इस क्रम में पार्षद द्वारा बताया गया कि सड़क निर्माण कार्य किया गया. नाला निर्माण अब तक इस मोहल्ले में पूर्व के योजना एक भी नहीं हुआ है. इसके लिए निगम बोर्ड व स्थायी सशक्त कमेटी में योजना उपलब्ध कराने की बात कही. जुगाड़ टेक्नॉलोजी के सहारे मिल रहा नल का जल वार्ड नंबर एक पार्षद मोहल्लों कुछ के घरों में नल जल योजना का भी अवलोकन किया. पार्षद प्रतिनिधि राजू चौहान ने बताया कि नल जल योजना के तहत नल लगाये गये हैं. कई घराें में पानी नहीं आ रहा है. कई घरों में पानी आ रहा है. कहीं पीने योग्य नहीं है. इस पर नगर आयुक्त संतोष कुमार ने लोगों के घरों में लगे नल जल की जानकारी ली. गनी कुमारी, बिहार उरांव, विकास उरांव, राजेन्द्र उरांव ने बताया कि पानी सुबह शाम छह से आठ मिल रहा है. पूर्व में दोपहर में भी पानी उपलब्ध होता था आजकल बंद है. इस दौरान ग्रामीणों ने जुगाड़ टेक्नॉलोजी को लेकर भी नल में लगे बोतल को दिखाया. साथ ही कई जगहों पर खराब नल से निकल रही पानी को भी दिखाया. परस्पर हाे रहा वार्ड नम्बर एक में कार्य वार्ड पार्षद मुनीलाल उरांव ने नगर आयुक्त संतोष कुमार काे बताया कि उनके वार्ड में डोर टू डोर कचरा उठाव कभी कभार होता है. समय समय पर झाड़ू लगाया जाता है. सड़क निर्माण कार्य अधिक किये जा रहे हैं. नल जल योजना के तहत वार्ड के लोगों को पीने योग्य पानी उपलब्ध कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है