22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Katihar news : अलविदा 2024 : बाटा चौक से महमूद चौक तक सड़क चौड़ीकरण का शहरवासियों को रह गया मलाल

चार माह की योजना आठ माह बाद भी नहीं पूरी, लोगों की समस्या बरकरार

कटिहार. वर्ष 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर है. महज 11 दिन बाद नये वर्ष 2025 का शहरवासी इस्तकबाल करने को तैयार हैं. नये वर्ष में शहरवासियों को अधिक सुविधा मिले, इसको लेकर आमजन के साथ निगम प्रशासन भी तैयार है. सड़क निर्माण से लेकर चौड़ीकरण कार्य करने का पहले से ही संभावित प्लानिंग में शामिल है. बाटा चौक से लेकर महमूद चौक तक न्यू मार्केट की सड़क चौड़ीकरण कार्य पूरा होने का इस वर्ष शहरवासियों को मलाल ही रह गया. जिस मकसद से इस कार्य को शुरू किया गया था. शहरवासियों को अब भी इंतजार ही करना होगा. आरसीडी से करीब 2.1 किलोमीटर तक सड़क चौड़ीकरण कार्य करीब 12 करोड़ की लागत से अप्रैल में ही शुरू किया गया. लेकिन इस वर्ष के अंत तक इसे पूरा नहीं किये जाने से जाम जाम की समस्या से लोगाें को अब भी रूबरू होना मजबूरी बनी हुई है. आठ माह में महज बारह सौ मीटर तक की सड़क चौड़ीकरण कार्य हो पाया है. जिसके कारण शहरवासियों को काफी परेशान होना पड़ा. वार्ड पार्षद नितेश सिंह निक्कू का कहना है कि आरसीडी व बुडको के पदाधिकारियों के बीच में फंस कर यह कार्य अब तक पूरा नहीं हो पाया है. जबकि बाटा चौक से महमूद चौक तक करीब साठ फीट चौड़ीकरण कार्य होना है. अतिक्रमण के कारण कई जगहों पर सड़क बीस से तीस फीट तक सिमट कर रह गयी है. यही कारण है कि लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अप्रैल माह में कार्य को शुरू करना था. लेकिन सितंबर माह में कार्य को शुरू किया गया. पुन: पूजा व चुनाव को देखते हुए इस पर रोक लगा दिया गया. इस दौरान पूजा त्योहार के मौसम में व्यवसायियों को काफी नुकसान सहना पड़ा. नवम्बर माह में पूर्व उपमुख्यमंत्री, एमएलसी को विभाग की ढूलमूल रवैये से अवगत कराया गया. बावजूद अब तक कार्य पूरा नहीं हो पाने से शहरवासियों को इसका समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है.

असामाजिक तत्वों के साथ होती रहती है नोंक-झोंक

आरसीडी के पदाधिकारियों की माने तो उक्त सड़क चौड़ीकरण के दौरान कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. कभी अतिक्रमण तो कभी वाहनों की कतार के बीच कार्य करने की नौबत आ जाती है. खासकर रात में असामाजिक तत्वों के धमकी का भी सामना करना पड़ता है. यह भी वजह है कि कार्य करने वाले मजदूर व अभियंताओं के बीच भय का माहौल रहता है. बुडको द्वारा बनाये जा रहे नाला के लिए तोड़फोड़ जैसी परेशानियों के बीच कार्य को अंजाम दिया जाना एक चुनौती ही है.

मार्च तक किया गया कार्य का समय विस्तार

आरसीडी के सहायक अभियंता एसके विश्वास का कहना है कि चुनौती भरा माहौल में उक्त कार्य को पूरा किया जा रहा है. बाटा चौक से महमूद चौक तक 2.1 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण कार्य करीब 12 करोड़ से होना है. चार माह में पूरा करना था. बीच बीच में कई बाधाएं आने की वजह से कार्य अब तक पूरा नहीं हो पाया है. 31 मार्च 2025 तक समय विस्तार किया गया है. समय रहते कार्य को पूरा कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें