सड़कों पर जलजमाव से शहरवासी परेशान
रिहायशी मोहल्ले की सड़कों पर हल्की बारिश में जलजमाव से लोग परेशान
कटिहार. गम प्रशासन निगम के वार्डों में ताबड़ताेड़ नाला व सड़क निर्माण करा रहा है. इसके लिए करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे हैं. कई वार्ड में सड़क से नाला निर्माण कार्य पूरा करने का भले ही दावा किया जा रहा है. लेकिन अब भी कई वार्ड है. जहां निगम प्रशासन की नजरे नहीं पहुंच रही है. अगर पहुंची भी होगी तो बेतरतीब तरीके से किये गये नाला निर्माण की ओर शायद ही गयी होगी. ऐसा वार्ड के पार्षदों व आमजनों का भी कहना है. ऐसा इसलिए कि आज भी कई रिहायशी वार्ड विकास से वंचित है. खासकर मोहल्ले की सड़क इतनी खराब है कि उक्त माेहल्ले के आमजनों के साथ बाहर से आने वाले लोगों के लिए भी जानलेवा बनी हुई है. कहीं सड़क ऊंची तो कहीं सड़क से नाला ऊंचा कर दिये जाने के कारण इन सड़कों पर हल्की बारिश से जलजमाव की समस्या से लोगों का जन जीवन प्रभावित हो रहा है. केबी झा कॉलेज जाने वाली पथ पर करीब दो से तीन जगहों पर सड़क पर ही भवन निर्माण सामग्रियों के रखने से लोगों का आवागमन प्रभावित हो जा रहा है. स्थिति कभी कभी इतनी भयावह हो जा रही है कि बड़ी वाहनों के प्रवेश से जाम की समस्या से लोगों को रूबरू होना पड़ रहा है. कई जगहों पर ड्रेनेज निमार्ण कार्य अधर में रहने के कारण जलनिकासी की समस्या से लोगों को अलग जूझना पड़ रहा है. डॉक्टरों का हब माने जाने वाला विनाेदपुर रिहायशी मोहल्ले में शुमार है. लेकिन इन मोहल्ले की सड़कों की स्थिति कमोवेश खराब ही है. नाला का सड़क से ऊपर बन जाने की वजह और निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण हल्की बारिश में ही जलजमाव की समस्या से लोग परेशान हो जाते हैं. खासकर दूर दराज से इलाज कराने पहुंचने वाले मरीज व उनके परिजनों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.
अनाथालय रोड स्थित लीची बगान मुहल्ले की सड़क खराब
अनाथालय रोड स्थित लीची बगान मुहल्ले की सड़क काफी खराब है. सड़क निर्माण के इंतजार करते कई युवा बुजुर्ग हो गये तो कई बुजुर्ग की जान चली गयी. इस्मालिमया के आगे सामने वाली मोहल्ले की भी स्थिति कमोवेश इसी तरह है. करीब छह माह पूर्व शिलान्यास के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से मुहल्ले के लोग बरसात में होने वाली जलजमाव की समस्या से लेकर अभी से परेशान नजर आ रहे हैं. मोहल्ले के राहुल सिंह, रवि सिंह, कंचन सिंह समेत अन्य की माने तो आदर्श आचार संहिता से पूर्व उनके मोहल्ले की सड़क का शिलान्यास किया गया है. आज तक उक्त सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. जिसका नतीजा है कि आज भी कच्ची सड़क से होकर आवागमन की विवशता बनी हुई है. जबकि बगल वाली मोहल्ले की सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. उनलोगों ने नगर प्रशासन से सड़क निर्माण कार्य शीघ्र कराने की मांग की है.
कहते हैं नगर आयुक्त
आदर्श आचार संहिता के कारण कई जगहों पर निर्माण कार्य बंद है. नाला व सड़क निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है. निगम के कई वार्ड के मोहल्लों की सड़क का निर्माण कार्य पूरा करा लिया गया है. कई के अंतिम चरण में कार्य चल रहा है. जिन जगहों पर शिलान्यास पूर्व में किया गया है. उन सड़क का भी निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करा दिया जायेगा.कुमार मंगलम, नगर आयुक्त
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है