मनिहारी गोगाबील झील को पर्यटन स्थल बनाने की मांग को लेकर नागरिक संघर्ष समिति पदयात्रा निकालेगी. नागरिक संघर्ष समिति अध्यक्ष अंगद ठाकुर ने बताया कि 31 दिसंबर को पदयात्रा निकलेगी. संघर्ष समिति अध्यक्ष ने बताया कि मनिहारी आंबेडकर चौक से गोगाबील झील तक पदयात्रा होगी. समिति के सदस्य के साथ – साथ आम लोग भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि गोगाबील झील में विदेश से पक्षी आते है. झील का सोन्दर्यीकरण हो. पर्यटन स्थल बनाया जाए. पदयात्रा से संबंधित लिखित सूचना अनुमंडल पदाधिकारी को दे दी गयी है. मौके पर जयप्रकाश यादव, गणेश पंडित, डाॅ भोला प्रसाद गुप्ता, दीपक देव, हारून रसीद, करण मानश, सुरेश तुरी, सियाज, इंद्रजीत यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है