ठंड में स्कूल में बेहोश होकर गिरी वर्ग आठ की छात्रा, हालत गंभीर

ठंड में स्कूल में बेहोश होकर गिरी वर्ग आठ की छात्रा, हालत गंभीर

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 7:17 PM
an image

कटिहार कड़ाके की ठंड से बुधवार को आमजनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. ठंड ऐसा रहा कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय गिरयामा की वर्ग आठ की छात्रा खुशबू ठंड की चपेट में आकर बेहोश हो गयी. जिसके बाद विद्यालय के शिक्षकों ने छात्रा को स्थानीय अस्पताल में भरती कराया. सुधार नहीं होने पर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. छात्रा खुशबू पिता अब्दुल खगीर गिरयामा नसीमपुर की निवासी है. शिक्षक ने बताया कि प्रतिदिन की तरह आज भी छात्रा स्कूल आयी थी. इसके बाद प्रार्थना होने के बाद क्लास रूम जा रही थी. सिढ़ी पर चढ़ने के दौरान अचानक चक्कर आने से बेहोश होकर गिर गयी. बच्चों के चिल्लाने के बाद हम सभी शिक्षक पहुंचे तो देखा कि खुशबू जमीन पर गिरी हुई है. हमसभी ने मिलकर खुशबू को उठाकर ऑफिस रूम आने के बाद गिरियामा के ही निजी डॉक्टर से दिखाने के बाद फलका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. अभी यहां छात्रा इलाज चल रहा है. पिता अब्दुल खगीर का कहना है कि मुझे स्कूल से मेरी दूसरी बेटी ने फोन कर बताया कि खुशबू की अचानक तबीयत खराब हो गयी है. इसके बाद स्कूल पहुंचे जहां खुशबू बेहोश पउ़ी थी. शिक्षकों के मदद से फलका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया गया. डॉ मुशर्रफ रोजी का कहना है कि खुशबू ठंड बढ़ाने से अचानक तबीयत खराब होने की वजह से बेहोश होकर गिरी है. बच्ची को बहुत गंभीर हालत में लाया गया. स्थिति की नाजुकता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए छात्रा को कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version