एक-दो रोज में शुरू होगी विजय बाबू पोखर की सफाई
विजय बाबू पोखर पर छठ को लेकर विजय स्पोर्टिंग क्लब की हुई बैठक
कटिहार. औद्योगिक प्रांगण क्षेत्र विजय बाबू पोखर पर विजय स्पोर्टिंग क्लब की महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को आहूत की गयी. अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष विकास सिंह ने की. बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष विकास सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी औद्योगिक प्रांगण क्षेत्र विजय बाबू पोखर पर लोक आस्था का महापर्व छठ बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा. बैठक में सब सम्मति से आगामी तीन वर्षों के लिए निर्विरोध नई कमेटी का चुनाव किया गया. निर्वाचित अध्यक्ष विकास सिंह ने बताया कि छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए पोखर की साफ सफाई, पोखर के चारों ओर रंग रोगन, सड़क की मरम्मती, पर्याप्त मात्रा में बिजली की व्यवस्था, स्वयं सेवी संस्थाओं के द्वारा निशुल्क दूध, गंगाजल, अगरबत्ती, दतमन, आम का पल्लव, गंगाजल, की व्यवस्था की जायेगी. अध्यक्ष विकास सिंह ने बताया कि एक दो रोज के अंदर विजय बाबू पोखर पर साफ सफाई का काम शुरू हो जायेगा. अध्यक्ष ने नगर निगम के महापौर उषा अग्रवाल एवं नगर आयुक्त संतोष कुमार से विजय बाबू पोखर पर जल्द से जल्द साफ सफाई में मजदूर लगाने का अनुरोध किया है. उन्होंने जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों से भी एक बार विजय बाबू पोखर का निरीक्षण करने का अनुरोध किया है. बैठक में भाग लेने वालों में मुख्य रूप संरक्षक बीके सिंह, श्यामल किशोर सिन्हा, कार्यकारी अध्यक्ष सूरज कुमार, सचिव आजाद सिंह, महासचिव नौशाद सिद्दीकी, कोषाध्यक्ष राजीव कुमार विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष मनोज कुमार चुन्नू, असद इकबाल, राकेश शर्मा, अनिल सिंह, गौरव शाह, विजय चौधरी राजा केसरी, दिग्विजय सिंह बद्री शाह अन्य पदाधिकारी में प्रेम शाह, रमाकांत कुशवाहा, रंजन सिंह, बच्चू सरकार, डिंपी मंडल, राजू अग्रवाल, मौसम कुमार सिंह, लालमोहन सिंह , कुंदन वर्मा, कमल अग्रवाल, सुभाष मंडल, देव कुमार मंडल, पिंटू यादव, करण कुमार, पिंटू सिद्दीकी, प्रमोद पासवान, सिकंदर मंडल, रवि शाह, हरेंद्र मिश्रा,पूरन महतो, हीरा सिंह, मोहनलाल सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है