25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैलून उड़ाकर स्वच्छता पखवारा कार्यक्रम का किया गया आगाज

प्रशासनिक के साथ जनप्रतिनिधियों ने पदयात्रा में लिया भाग

कटिहार. स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत इस वर्ष स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता की थीम पर स्वच्छता पखवाड़ा का आगाज किया गया. कार्यक्रम का आगाज हरिशंकर नायक विद्यालय परिसर स्थित सर्वमंगला सार्वजिनक दुर्गामंदिर परिसर में मेयर उषा देवी अग्रवाल, डीएम मनेश कुमार मीणा, एसपी वैभव शर्मा, पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, एमएलसी अशोक कुमार अग्रवाल, नगर आयुक्त संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. विद्यालय परिसर में बैलून उड़ाया गया. इस दौरान स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर शपथ दिलायी गयी. हरिशंकर नायक परिसर में ही उनलोगों द्वारा झाडृू लगाकर कचरे को साफ कर लोगों को स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर संदेश दिया गया. हरिशंकर नायक स्कूल से मिरचाईबाड़ी तक पदयात्रा निकालकर लोगों को स्वच्छता को ले संदेश दिया गया. पदयात्रा में उप नगर आयुक्त आशुतोष आनंद चौधरी, उपमेयर मंजूर खान, सहायक अभियंता अमर झा, कनीय अभियंता अजय सिंह, सफाई निरीक्षक कैलाश नारायण चौधरी्, राहुल कुमार, नूर अली खान समेत दर्जनों प्रतिनिधियों व पार्षदों ने सड़क पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया. सफाई मित्रों और एसएचजी की महिलाओं द्वारा पद यात्रा का आयोजन किया गया था. जिसमे आमलोगों को श्रमदान करने हेतु प्रेरित किया गया. नेकी की दीवार के लिए लोगों से अपील की गयी की वे अपने घरों से पुराने कपड़े जूते निगम प्रशासन को दें. जिसे वंचित और जरूरतमंद लोगों को दिया जा सके. इस मौके पर पार्षदों के अलावा कई अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें