कटिहार. समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभावित बाढ़ आपदा से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में डीएम ने सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ मुख्यतः गत वर्ष में नाव-नाविक भाड़ा का भुगतान, तटबंधों की सुरक्षा एवं अद्यतन स्थिति, ग्रामीण सड़कों की मरम्मती कार्य की अद्यतन स्थिति, बाढ़ से संबंधित पशुचारा आदि की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध सहित अन्य आवश्यक तैयारियों से संबंधित विषयों पर विस्तृत समीक्षा किया. बैठक में डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को नाव-नाविको का लंबित राशि का भुगतान याथाशीघ्र करने, अप्रत्याशित जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए नियमित रूप से तटबंधों की सुरक्षा के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्त कराने, संवेदनशील तटबंधों का विशेष निगरानी कराने, जर्जर तटबंधों वाले स्थानों को चिन्हित कर वहां सांकेतिक चिन्ह लगाने, पर्याप्त मात्रा में पशु चारा भंडारण सुनिश्चित कराने, पर्याप्त संख्या में पशु चिकित्सकों को मवेशियों के विभिन्न विमारी के उपचार को लेकर सभी आवश्यक दवाई उपलब्ध कराते हुए क्षेत्रों में तैनात कराने का निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग एवं ग्रामीण कार्य प्रमंडल को बाढ़ के कारण जर्जर होने वाले सड़कों का मरम्मति कराते हुए ग्रामीण सड़कों से सुचारू रूप से आवागमन प्रारंभ कराने का निर्देश दिया गया. बाढ़ प्रभावित इलाकों में नावों के आवश्यक वाले स्थान पर नाव उपलब्ध कराते हुए नियमित रूप से नावों का परिचालन सुनिश्चित कराने, नाव परिचालन के समय नाव के क्षमता व आपदा विभाग के संचालन प्रक्रियाओं के अनुसार का परिचालन सुनिश्चित कराने, सवारी नावों पर केवल सवारी का अवागमन सुनिश्चित कराने, सभी नाव मालिक व नाविकों को साप्ताहिक भुगतान सुनिश्चित कराते हुए प्रतिवेदन जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराने निर्देश दिया.
45 नावों का हो रहा परिचालन
बैठक में जानकारी दी गयी कि स्थानीय प्रतिनिधि यथा मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य व अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर अंचलाधिकारियों की ओर से नाव उपलब्ध करायी जा रही है. अबतक 45 नाव का परिचालन किया गया है. जिसमें आजमनगर से आठ सरकारी और 12 गैर सरकारी, बारसोई से दो सरकारी व तीन गैर सरकारी एवं इसी प्रकार से अन्य जगहों पर भी नाव का परिचालन किया गया है. बैठक में बताया गया है कि रतनपुर के पास महानंदा में कटाव की सूचना प्राप्त होते ही बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कटिहार का कार्यपालक अभियंता अनिरुद्ध प्रसाद की ओर से कटाव विरोधी कार्यों को पूरी कर ली गयी है.अग्नि पीड़ितों को मुआवजा देने का निर्देश
इसके अलावा डीएम ने आगलगी घटना में प्रभावित परिवारों के मुआवजे के भुगतान के संबंध में विचार-विमर्श किया. इस दौरान उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को आगलगी में प्रभावित परिवारों का लंबित मुआवजे जांचोपरांत यथाशीघ्र सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. साथ ही वीडियो कांफ्रेंस के दौरान डीएम ने आपदा कार्यों में लापरवाही बरतने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए बलरामपुर अंचल उच्च वर्गीय लिपिक गोपाल प्रसाद बांसफोर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. साथ ही अंचल अधिकारी को स्पष्टीकरण किया गया है तथा अनुमंडल पदाधिकारी बारसोई को मामले की जांच कर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है. इस बैठक में डीएम के साथ-साथ अपार समाहर्ता आपदा, सिविल सर्जन, संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी व सीओ जुड़े थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है