मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को अपने पूर्णिया लोकसभा के प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के पक्ष में करीब 13 किलोमीटर तक रोड शो करेंगे. नरहिया स्कूल के मैदान में हैलीकॉप्टर से उतरकर रथ बस वाहन से पोठिया बाजार होते हुए फलका बाजार होते हुए गोपालपट्टी चौक तक करीब 13 किलोमीटर तक रोड शो करेंगे. भारी संख्या में प्रशासनिक सुरक्षा के साथ एनडीए कार्यकर्ता समर्थक साथ रहेंगे. शनिवार को एएसपी जितेंद्र कुमार के अलावा अनुमंडल पाधिकारी आलोक चंद्र चौधरी, डीएसपी धर्मेंद्र कुमार सदलबल के साथ हैलीपैड निर्माण कार्य का जायजा लिया. जबकि बीडीओ अमर कुमार मिश्रा, सीओ सोमी पोद्दार, थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल दिन भर लगातार हैलीपैड निर्माण स्थल डटे रहे. देर शाम पटना से आई स्पेशल टीम हैलीपैड स्थल का जायजा लिया. एनडीए गठबंधन कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए जोर-शोर से तैयारी कर रहे थे. पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना था कि पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का फलका आगमन हो रहा है. इसलिए स्वागत में किसी प्रकार की कमी न रह जाय. स्थानीय लोग मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भी काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं.
आज सीएम नीतीश कुमार फलका से पोठिया बाजार तक करेंगे चुनावी रोड शो
पूर्णिया लोकसभा के जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के लिए मांगेंगे वोट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement