नौ हजार विस्थापित परिवारों को सौगात देंगे मुख्यमंत्री : विधायक
विधायक ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा
बरारी. बीएम कॉलेज बरारी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नौ हजार विस्थापित भूमिहीन को पर्चा देंगे. कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. कई तोरणद्वार स्वागत को तैयार सिख संगत कांतनगर एवं भवानीपुर गुरुद्वारा को सिख सर्किट एवं पर्यटक स्थल में जोड़ने की गुजारिश करेंगे. काढ़ागोला घाट से पीरपैंती के बीच गंगा पर पुल निर्माण का आग्रह करेंगे. उनके आगमन को लेकर तैयारी पूरी हो गयी है. पूर्व सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी, विधायक विजय सिंह, एमएलसी अशोक कुमार अग्रवाल ने कार्यक्रम स्थल की अंतिम तैयारी की समीक्षा की. नेताद्वय ने बताया बताया कि आजादी के बाद गंगा कोशी से विस्थापित हुए भूमिहीन परिवार जिनका सरकारी योजना से वंचित रहे. उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को नौ हजार विस्थापित परिवार को जमीन की बंदोवस्त पर्चा देंगे. उन्हें सभी तरह का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा. कई योजना का शिलान्यास एवं उद्घाटन भी करेंगे. कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. डीएम एसपी से भी बात की. गंगा दार्जलिंग सड़क के दोनों ओर बेरिकेटिंग कर सुरक्षा चौकसी की गयी है. हेलीपैड को मजबूत सुरक्षा घेरा बनाया गया है. मौके पर जिला पार्षद गुणसागर पासवान, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, विधायक प्रतिनिधि राजीव चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि राजीव कुमार भारती, शंकर चौधरी, राजकुमार गुप्ता, एमएलसी प्रतिनिधि राजीव भारती, युवा राजद अध्यक्ष अमीत चौधरी, वार्ड पार्षद अजय भारती, जीतन यादव, गुड्डु चौधरी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है