फोटो 29 कैप्शन- तैयारी युद्ध स्तर पर चलता हुआ प्रतिनिधि, कोढ़ा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के रामपुर में संभावित कार्यक्रम है. मुख्यमंत्री की संभावित कार्यक्रम को लेकर रामपुर पंचायत में तैयारी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. जो सड़क पिछले कई वर्षों से नहीं बन पायी थी. वह महज कई दिनों में बनकर तैयार हो रहा है. पंचायत में विकास इस तरीके से हो रहा है मानो गांव में कोई समस्या ही नहीं है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन समेत प्रखंड प्रशासन के द्वारा तैयारी जोर-शोर से किया जा रहा है. पदाधिकारी एवं कर्मी खुद गांव में कैंप कर विकास कार्य तीव्रगति से करा रहे हैं. जिस कारण गांव के ग्रामीणों के बीच भी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. पंचायत वासी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. पूर्व में भी कोढ़ा प्रखंड में सीएम का हो चुका है आगमन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र में पहले चार बार कदम पड़ चुके हैं. पांचवीं बार कोढ़ा प्रखंड के ही रामपुर पंचायत में अपना कदम रखेंगे. पंचायत के विभिन्न सरकारी भवन का रंग रोगन किया जा रहा है. पंचायत में साज सज्जा देने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जा रहा है. हालांकि मुख्यमंत्री के आगमन की आधिकारिक कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा कार्यक्रम को लेकर रामपुर पंचायत का डीएम, एसपी व अन्य पदाधिकारी के द्वारा लगातार जायजा लिया जा रहा है. जायजा के दौरान उन्होंने भी स्थानीय पदाधिकारी एवं कर्मियों को कोई दिशा निर्देश देते हुए पंचायत सरकार भवन, विद्यालय, अस्पताल आदि का निरीक्षण भी किए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है