सीओ ने त्रिमोहनी संगम तट का निरीक्षण कर सुरक्षा बरतने का दिया निर्देश

माघी पूर्णिमा पर संगम तट पर गंगा स्नान को लेकर कुरसेला सीओ अनुपम ने सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्था का जायजा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 6:56 PM
an image

कुरसेला. माघी पूर्णिमा पर संगम तट पर गंगा स्नान को लेकर कुरसेला सीओ अनुपम ने सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने तट का बारिकी अवलोकन करते हुए कहा कि आधा दर्जन स्थानीय गोताखोरों को घाटों पर तैनात किया गया है. जानकारी में बताया गया है कि आपातकालीन स्थितियों से निबटने के लिए एसडीआरएफ टीम को प्रतिनियुक्त किया गया है. सीओ ने मलेनियां व खेरिया घाट का निरीक्षण कर गोताखोरों की तैनात करने का जानकारी दी है. उन्होंने संगम स्थल का जायजा लेने के क्रम में श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि सुरक्षा के एहतियात को ध्यान में रख कर स्नान के लिए नदी के गहरे पानी में नहीं जाये. गंगा नदी पार कर बटेशपुर जाने वाले श्रद्धालु नाव पर क्षमता से अधिक नहीं चढ़े. एहतियाती सुरक्षा अनहोनी से बचाव है. उधर त्रिमोहनी का संगम तट सज-धज कर तैयार हो चुका है. श्रद्धालुओं के सुविधा में संगम बाबा की ओर से प्रबंध किया गया है. संगम बाबा की ओर से अध्यात्मिक कार्यक्रमों का विशेष आयोजन किया गया है. संगम बाबा ने उम्मीद जताया है कि माघी पूर्णिमा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के गंगा स्नान के लिए संगम तट पर पहुंचने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version