सीओ ने जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त

सीओ के नेतृत्व में किया गया भूमि अतिक्रमण मुक्त

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 10:29 PM

मनसाही. थाना क्षेत्र के फुलहारा पंचायत के रौता घाट के समीप 2.51 एकड़ जमीन को मनसाही सीइओ इस्माइल ने फोर्स के सहयोग से अतिक्रमण मुक्त करा दिया. इस दौरान पूर्व के जमीन मालिक रमेश परिहर, लक्ष्मी परिहार, राजकुमार परिहार तीनों भाइयों के नाम से सर्वे खतियान दर्ज हैं. लगान रसीद कटते चले आ रहे हैं. मगर कुछ वर्ष पहले से तीनों भाइयों के नाम से भूमि की रसीद कटना बंद हो गया है. जमीन मालिक द्वारा बताया गया कि जमीन हमारे कब्जे में रहने के बावजूद भी रौता घाट के ही रहने वाले डोमन मरांडी सुपल मरांडी के नाम से उक्त जमीन का लाल कार्ड बना दिया गया. तब से लेकर अब तक मामला दोनों पक्षों के बीच कोर्ट में लंबित हैं. इस दौरान अचानक मंगलवार को फोर्स के द्वारा उक्त जमीन पर पाठ लगा हुआ था. पर ट्रैक्टर के द्वारा खेत को जोत दिया गया. मामले को लेकर लक्ष्मी प्रसाद परिहार के परिजनों ने खेत पर पहुंचकर विरोध करने लगा एवं इस दौरान मनसाही सीओ के द्वारा उक्त भूमि पर जुताई के बाद कागजी परिक्रिया पूरा कर वरीय पदाधिकारी को सूचनार्थ किया गया. मामले में पीड़ित लक्ष्मी परिहार सहित उनके परिजनों ने बताया कि हमारे पूर्व के वंशज के जमीन है. जो खतियान के साथ लगातार रसीद भी कटते चले आ रहे हैं. मगर लाल कार्ड में जमीन जाने के बाद से रसीद नहीं कट रहा है. मामले को लेकर जमीन का विवाद कोर्ट में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version