22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड ने दी दस्तक, तापमान में पांच डिग्री का गिरावट

ठंड व शीतलहर की दस्तक से बढ़ी परेशानी, आनेवाले दिनों में कड़ाके की ठंड की संभावना

कटिहार. जिले में ठंड ने दस्तक दे चुकी है. पिछले तीन दिनों में तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हुई है. तापमान में आयी गिरावट से लोगों को सुबह व शाम में ठंड का एहसास अधिक होने लगा है. रविवार को जिले का अधिकतम तापमान 28 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. ठंड गिरने के साथ ही बाजार में गर्म कपड़ों का बाजार सज गया है. रेडिमेड दुकानों से लेकर सभी मॉल में गर्म कपड़े सज गया है. विभिन्न तरह के गर्म पकड़ों की खरीददारी भी लोग करने में जुट गये है. मौसम विभाग के अनुसार नवंबर के अंतिम सप्ताह से ठंड में वृद्धि होने की संभावना है. हालांकि अभी सुबह में कुहासा पड़ने की वजह से भी सड़कों पर आवागमन में लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. सर्दी, खांसी के मरीजों में हुई बढ़ोतरी साथ ही सक्षम लोग गर्म वस्त्र की खरीदारी को लेकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में के बाजारों में पहुंचने लगे है. गरम कपड़ा के दुकानों पर भीड़ भी देखने को मिल रही है. पर सबसे खराब स्थिति आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की है. इसमें से खासकर दिव्यांग, असहाय भिक्षुक जैसे लोगों की स्थिति काफी दयनीय दिख रही है. शहर के फुटपाथों एवं रेलवे स्टेशन सहित सार्वजनिक स्थलों पर किसी तरह गरीब व असहाय लोग ठंड के मौसम में रात गुजारने के लिए विवश है. ठंड और शीतलहर के बढ़ने से सर्दी, खांसी व बुखार से परेशान लोगों की तादाद भी बढ़ने लगी है. ऐसे लोगों की भीड़ चिकित्सकों एवं निजी क्लिनिकों में होने लगी है. सरकारी अस्पतालों में भी सर्दी, खांसी व बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. इस बीच मौसम विभाग में भी जानकारी दी है कि आने वाले कुछ समय में कड़ाके की ठंड हो सकती है. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए. इस शुरुआती ठंड व सर्द हवा से सभी आयु वर्ग के लोगों को बचने की जरूरत है. खासकर बुजुर्ग, बच्चे व महिलाओं को ऐसे ठंड व सर्द हवा से सावधान रहना चाहिए. कभी भी ठंड की चपेट में लोग आ सकता है. अलाव के पास जाना चाहिए. गरम रूम में बुजुर्गों व बच्चे को रखें. खानपान में भी थोड़ा परहेज करने की जरूरत है. गर्म पानी का अत्यधिक प्रयोग करें. ठंड से जितना अधिक हो सके, बचने की कोशिश करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें