किसान व पशुपालकों की ठंड ने बढ़ायी परेशानी

किसान व पशुपालकों की ठंड ने बढ़ायी परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 6:17 PM

कोढ़ा कड़ाके की ठंड का सितम जारी रहने के कारण आम जनजीवन का हाल बेहाल है. बुधवार को ठंड ने और सितम ढाया. अहले सुबह से कोहरों की चादर में लिपटा पछुआ हवा की कनकनी से लोग परेशान रहे. सड़कें वीरान नजर आ रही थी. छोटे बड़े वाहनों में यात्रियों की संख्या भी कम रही. मजदूर जिनके सामने रोज कमाओ रोज खाओ वाली स्थिति है. वैसे मजदूरों के लिए ठंड एक बड़ी मुसीबत पैदा कर दी है. क्योंकि ठंड के कारण वे मजदूरी पर जाने से कतराने लगे हैं. पशुपलकों के लिए भी कड़ाके की ठंड भारी परेशानी का सबक बन गया है. मवेशी के लिए चारा जुटाने एवं मवेशी को ठंड से बचाने के लिए काफी जद्दोजहद करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version