ठंड हो रही कम, बढ़ रहा अधिकतम तापमान

ठंड हो रही कम, बढ़ रहा अधिकतम तापमान

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 6:40 PM

– ज्यादा ठंड नहीं होने के कारण रबी फसल हुआ प्रभावित कोढ़ा बसंत पंचमी की साथ ही जहां ठंड खत्म होने की कगार पर है. विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधों पर बसंत का सुनहरा रंग पसारने लगा है. किसानों ने बताया कि इस बार ना ज्यादा कोहरा हुआ और ना ही कड़ाके की ठंड बरसाने वाली शीतलहर जिस कारण रबी की फसल जैसे गेहूं, सरसों, मसुर, तीसी व हरा मटर, टमाटर, आलू के फसल को ज्यादा लाभ नहीं मिल पाया. किसानों का मानना है कि जिस वर्ष शीत लहर और कुहासा ज्यादा होता है उस वर्ष इन फसल का उत्पादन ज्यादा होता है. ऐसा भी नहीं है कि लोगों को ठंड से इस बार पाला नहीं पड़ा. मगर शीत लहर कोल्ड वे या फिर सशीत दिवस जैसी स्थिति नहीं बन पाई. जिस कारण रबी फसल के उत्पादन में कमी आने की संभावना आती जा रही है. बहरहाल बसंत पंचमी कीआगमन के साथ ही ठंड अब धीरे-धीरे जाते दिख रहा ह. मदमस्त मौसम बसंत बयार की आदत सुखद अनुभूति प्रदान करने लगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version